नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेदुंलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने अपने करियर के अहम मैच में पहला विकेट ले लिया है। अर्जुन इस समय कोलंबो में है और वे श्रीलंका के खिलाफ अंडर 19 का चार दिवसीय यूथ टेस्ट खेल रहे है। इस मैच में अर्जुन ने अपना पहला विेकेट सिर्फ 12 गेंद में लिया।
अर्जुन ने श्रीलंका टीम के बल्लेबाज कामिल मिश्रा को एलबीडब्ल्यू कर विकेट लिया। इस मुकाबले में कामिल ने महज 11 गेंदों में 9 रन बनाकर अपनी टीम को बेहतर शुरुआत दी थी। अर्जुन ने अपने दूसरे ओवर में इस खिलाड़ी को अपना शिकार बनाया था।
आपको बता दें कि अंडर-19 लंकाई टीम ने अपनी पहली पारी में 244 रन बनाए थे। जिसमें भारत की ओर से हर्ष त्यागी और आयुष बदोनी ने 4-4 विकेट लिए थे जबकि अर्जुन ने 11 ओवर किए जिसमें उन्होंने 2 मेडन ओवर दिए और 33 रन देकर 1 विकेट लिया था।
इस मुकाबले में मोहित जांगाड़ा को भी एक सफलता मिली थी। इस मुकाबले में पहला विकेट लेने पर उनके चाहने वाले सोशल मीडिया के जरिए अर्जुन को बधाई दे रहे है।