खेलपत्र नमस्कार। एशिया कप के दूसरे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 8 विेकेट से हरा दिया। इस शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने बयान दिया है।
संघर्ष भरे मुकाबले को 26 रन से जीता भारत
सरफराज का कहना है कि उनके बल्लेबाजों ने कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को लेकर तैयारी की थी, लेकिन केदार जाधव ने उन्हें चौंका दिया। जिसकी उन्होंने कभी उम्मीद भी नहीं जताई थी।
बेहतर हुआ कि हमे टीम इडिया के इस खिलाड़ी का पता टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में ही चल गया था। इससे अब हम यह गलती फिर से नहीं करेंगे। जबकि अगले मैच के लिए हम बेहतर तैयारी के साथ आएंगे।
बताते चले कि भारतीय टीम की ओर से टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 52 रन और शिखर धवन ने 46 रन की बेहतरीन पारी के दम पर एशिया कप 2018 अपने दूसरे मुकाबले में जीत हासिल कर ली।
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का महामुकाबला आज
वहीं पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था जिसमें पाकिस्तान ने 43.1 ओवर में 162 रन ही बना पाई। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 29 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।