खेलपत्र नमस्कार। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की सीरीज खेली जा रही है ऐसे में खेल के दूसरे दिन एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 142kmpL की स्पीड से बॉल फेंकी। इसी दौरान उन्होंने एक गेंद तो 153.25KmpL की रफ्तार से गेंद डाल दी जो कि इस मैच की सबसे तेज गेंद थी।
एडिलेड टेस्ट में इतनी तेजी से कोई भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज गेंद नहीं फैकता है। बताते चले कि बुमराह ने अपनी यहां घातक गेंद खेल के आठवें ओवर में मार्कस हैरिस के खिलाफ फैकी थी। ऑस्ट्रेलिया के ताजें स्कोर की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट के नुकसान पर 150 रन बना चुका है।
इससे पहले टीम इंडिया 250 रन ही बना सकी। जब ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तब उनकी शुरूआत खराब रहीं। तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने अपने पहले ही ओवर की तीसरी गेंद में सलामी बल्लेबाज एरन फिंच को बोल्ड कर दिया।
IND VS AUS : टीम इंडिया के लिए सकंटमोचक निकले पुजारा, पहले दिन भारत का स्कोर 250/9
फिंच के आउट होने के बाद ही मार्कस हैरिस और उस्मान ख्वाजा क्रीज पर मोर्चा संभालने पहुंचे। वहीं टीम इंडिया को इस साझेदारी को तोड़ने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी थी। लेकिन अश्विन की फिरकी में हैरिस फंस गए और विजय के हाथों कैच आउट हो गए।