खेलपत्र नमस्कार। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है। ऐसे में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 287 रन बना लिए है। इस समय क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा 126 रन बनाकर जबकि हनुमा विहारी 32 रन बनाकर खेल रहे है।
भारत की स्टार महिला खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर बनी ICC की सर्वश्रेष्ठ महिला टी-20 कप्तान
सलामी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा अपने खेल का दमदार प्रदर्शन करते हुए 199 गेंदों पर शानदार सेंचुरी जड़ चुके है। बता दें कि पुजारा ने अपने टेस्ट करियर की 18वीं और सीरीज की तीसरी सेंचुरी लगाई है।
भारत ने खेल के शुरुआत से ही मैच में अपनी पकड़ बनाकर रखी थी। और 33 ओवरों में ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ एक विकेट ही हासिल कर सकी थी। भारतीय टीम की ओर से मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा ने 100 रनों की साझेदारी की। दोनों ही बल्लेबाज मैच में जम चुके थे ऐसे में अग्रवाल नाथन लायन की गेंद में खराब शॉट का शिकार होते है और स्टार्क के हाथों कैच आउट हो जाते है।
मयंक अग्रवाल ने टीम के लिए 77 रनों की पारी खेली। इससे पहले रोहित शर्मा की जगह लोकेश राहुल को टीम में शामिल किया गया था। लेकिन एक बार फिर उनकी खराब फॉर्म के चलते राहुल 9 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद टीम के कप्तान विराट कोहली मैदान पर आए। ऐसा लगा कि विराट और पुजारा की जोड़ी आज फिर से धमाल मचाएंगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। विराट कोहली मात्र 23 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद में टिम को अपना कैच थमा बैठे और आउट हो गए।
बात करें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत के रिकॉर्ड की तो इस मैच में भारत का कोई रिकॉर्ड नहीं है। मैदान पर भारत ने आखिरी बार 1978 में टेस्ट मैच सिडनी में जीता था। लेकिन तब भारत ने बिशन सिंह बेदी की कप्तानी में यहां मैच जीता था।
आखिरी टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल, इस गेंदबाज को मिली जगह
भारत ने सिडनी में महज 11 मैचे खेले हैं और सिर्फ एक में ही जीत हासिल कर सके है। पांच मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते और पांच मैच ड्रॉ रहे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में कुल 106 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसने 59 मैचों में जीत मिली है।