नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कोच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज रमेश पोवार को बनाया गया है।
बीसीसीआई जब तक भारतीय महिला क्रिकेट टीम का उपयुक्त कोच नहीं ढूंढ़ लेती है तब तक रमेश पोवार ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम के अंतरिम कोच रहेंगे। आपको बता दें कि सीनियर्स खिलाड़ियों से मतभेद होने के कारण तुषार अरोठे को इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया था।
महिला खिलाड़ियों का आरोप था कि अरोठे के कोचिंग का तरीका खराब था। जिस वजह से खिलाड़ियों ने उनको हटाने का प्रस्ताव दिया था।
रमेश पोवार भारतीय महिला क्रिकेट टीम से 25 जुलाई को बैगंलुरू में जुडेंगे। बीसीसीआई ने पहले ही पूर्णकालिक कोच के लिए आवेदन दे चुका है जिसके लिए अंतिम तारीख 20 जुलाई होगी।
अतंरिम कोच बनने को लेकर रमेश पवार ने खुशी जाहिर की और कहा कि वे महिला क्रिकेट टीम को आगे बढ़ाने के लिए अपना अहम योगदान देगे।
पोवार ने भारतीय टीम की ओर से दो टेस्ट में छह जबकि 31 वनडे मैचों में 34 विकेट झटके है। वहीं उन्होंने क्रिेकेट के प्रथम श्रेणी में 148 मैचों में 470 विकेट चटकाए है। बीसीसीआई द्वारा रमेश पोवार को महिला क्रिकेट टीम में अंतरिम कोच की नियुक्ति के बारें में रविवार को पता चला था।