नई दिल्ली। जिंदर महल इस समय वर्ल्ड रेसलिंग इन्टरटेनमे्ट WWE में चमकता सितारा है। हर WWE देखने वाले दर्शक की जुबां पर सिर्फ और सिर्फ उन्हीं का नाम हैं । वो WWE चैंपियन हैं। जिस आदमी ने जिंदर महल को शुरूआती दौर में तैयार किया वो जिंदर महल को काफी अच्छे से जानते हैं। उनका नाम रिक टाइटन यानि फेक रोजर रेमोन है। उन्होंने हाल ही में जिंदर महल की निजी जिंदगी के बारे में बातचीत की।
रिक टाइटन ने जिंदर महल की फिजिक के बारे में बात करते हुए कहा की,” अभी हाल ही में मैंने जिंदर महल को देखा था। वो काफी बदल गया है। उसने मेहनत की बदौलत अपने एब्स, शोल्डर,वी शेप पर अच्छे से काम किया है। कमर से लेकर पांव तक उसका शेप बदल गया है। मैंने उससे एक सैल्फी के लिए कहा और जब उसने हाथ रखा तो वो काफी अगल तरीके का था। इस पर विश्वास नहीं होता है।”
रिक ने यह भी कहा की,” कुछ साल पहले मैंने जिंदर के पापा से बात करते हुए कहा था कि जिंदर खुश नहीं है। वो नहीं जानता की उसे क्या करना है। तब मैंने उनसे कहा था की वो कभी भी मुझे कॉल कर सकते है। तांकि मैं उसे बता सकूं की इस बिजनेस में कब और कहां क्या करना है। इसके अलावा पैसा कैसे कमाया जा सकता है। क्योंकि अचानक आप पैसा नहीं कमा सकते है। इसके लिए काफी मेहनत और लंबा वक्त चाहिए”। जिंदर महल की क्षमता पर अभी भी लोग काफी शक करते है।उन्हें दिखाना है की वो भी कुछ कर सकते है। जिससे उनके बारे में गलत भावना रखने वाले को यह संकेत जाए की वो गलत थे ।