खेलपत्र नमस्कार। अमेरिका ओपन चैंपियनशिप में रोजर फेडरर ने ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को 6-4, 6-1, 7-5 से मात देकर प्री- क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
18वें एशियाई खेलों के समापन के साथ भारत का अब तक सबसे बेहतरीन प्रदर्शन
वहीं स्विस स्टार किर्गियोस के खिलाफ नेट पर बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 51 विनर लगाकर सबको चौका दिया। अगर किर्गियोस पहले सेट के सातवें गेम में चार ब्रेक प्वाइंट में से एक को भी भुना लेते तो मैच का नतीजा कुछ और ही होता।
बता दें कि दिग्गज खिलाड़ी फेडरर का मुकाबला यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में 13वीं बार आने वाले ऑस्ट्रेलिया के जॉन मिलमैन से होगा।
मिलमैन कजाखस्तान के मिखाइल कुकुशिकिन को 6-4,4-6,6-1,6-3 से शिकस्त देकर पहली बार ग्रैंड स्लैम के आखिरी 16 में जगह बनाने में कायम रहे थे। वहीं अगर रोजर फेडरर मिलमैन से मुकाबला जीत जाते है तो उनका क्वार्टर फाइनल मुकाबला विबंलडन कप के विजेता नोवाक जोकोविच के साथ हो सकता है।
चौथे टेस्ट में मोईन अली ने किया भारत का सूपड़ा साफ,इंग्लैंड ने जीती 3-1 से सीरीज
जोकोविच ने रिचर्ड गास्केट को 6-2, 6-3, 6-3 से हराया था। जिसके बाद आखिरी 16 में उनका सामना पुर्तगाल के जोआओ सोउसा से होगा। सोउसा ने फ्रांस के लुकास पोयूइल्ले को 7-6, 4-6, 7-6, 7-6 से सीधे मुकाबले में हराया था।