नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी में पहले से ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी इंग्लैंड की टीम की एक और जीत ने बांग्लादेशी टीम को सुकून दिया और वो ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर ग्रुप ‘ए’ से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गयी। इंग्लैंड से मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल की दौड़ से पूरी तरह बाहर हो गया| बारिश से प्रभावित मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 40 रनों से हराकर उसके अरमानों पर पानी फेर दिया। इंग्लैंड की जीत में ऑलराउंडर बेन स्टॉक्स ने जबर्दस्त पारी खेली और उन्होंने नाबाद रहते हुए 109 गेंदों में शानदार 102 रनों की पारी खेली| वहीं इंग्लिश कप्तान इयान मॉर्गन ने भी लाजवाब पारी खेलते हुए 87 रन बनाए।
इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बैंटिंग करने का न्योता दिया| ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अचछी नहीं रही और ओपनर डेविड वार्नर केवल 21 रन बनाकर आउट हो गए| इसके बाद दूसरे ओपनर बल्लेबाज एरोन फिंच और कप्तान स्मिथ ने पारी को संभाला|दोनों बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन जब लग रहा था कि दोनों बल्लेबाज जम गए हैं, कि तभी 23 वें ओवर में एरोन फिंच आउट हो गए| फिंच ने तेज 68 रन बनाए। उसके बाद बैटिंग करने आए हेनरिक्स भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके और महज 17 रन बनाकर स्पिनर राशिद की गेंद पर आउट हो गए| हेनरिक्स के आउट होने के बाद हेड ने मोर्चा संभाला और कुछ बढ़िया शॉट खेले। हेड तेज पारी खेलते हुए 71 रन बनाकर नाट आउट रहे|कप्तान स्मिथ ने भी बढ़िया पारी खेली और 56 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड ने 4 जबकि स्पिनर राशिद ने भी 4 विकेट लिए।
जवाब में उतरी इंग्लैंड की टीम ने 40.2 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए थे कि तभी बारिश के चलते मैच को रोक देना पड़ा| जिसके बाद मैच का फैसला डकवर्थ लुइस नियम के तहत हुआ जिसमें इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 40 रनों से मात दी| 278 रनों का पीछा करते हुए उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और छठे ओवर में 35 रन के स्कोर तक उसने जेसन रॉय 4 रन,एलेक्स हेल्स 0,और जो रुट 15 रन के विकेट गंवा दिए| जेसन रॉय स्टार्क के पहले ही ओवर में उनके शिकार बन गए जबकि दूसरे ओवर में हेल्स को हेजलवुड ने आउट कर दिया।इस ओवर के बाद बारिश आ गई,जिसकी वजह से खेल रोकना पड़ा| कुछ देर बाद जब दोबारा मैच शुरु हुआ तो मार्गन और स्टोक्स की जोड़ी जम गई| दोनों ने चौथे विकेट के लिए 157 गेदों पर 159 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। यह साझेदारी मॉर्गन के रन आउट होने केबाद टूटी।
ऑस्ट्रेलिया की हार के साथ ही न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गए। इस ग्रुप से इंग्लैंड और बांग्लादेश सेमीफाइनल में पहुंच गए।