आज यानी 27 जून विश्व कप का मैच वो भी भारत का, हर किसी को इंतजार होता है इस टीम को खेलते हुए देखने का, इस टीम के पास जज्बा है, लगन है और एक अच्छी टीम है विश्व कप को जीतने के लिए। 23 सालों के इतिहास को बरकरार रखने का मौका भी है और विश्व कप के करीब जाने का दस्तूर भी। कप्तान कोहली और टीम को आज कैरेबियाई टीम के खिलाफ मैनचेस्टर में भिड़ना हैं। विश्व कप 2019 में भारतीय शेर विजयीरथ पर सवार होकर वेस्टइंडीज को हराकर अपनी जीत की लय को कामयाब रखना चाहेंगें। भारतीय टीम दो बार विश्व कप का खिताब जीत चुकी है और इस बार भी एक मजबूत टीमों में से एक टीमों में शामिल है।
In India: Politics & Entertainment
विश्व कप के शुरुआती समय में कैरेबियाई टीम भारतीय टीम पर हावी नजर आती थी लेकिन आज का समय और हालात अलग हैं। पिछले 23 साल से वेस्टइंडीज की टीम भारतीय टीम को नहीं हरा पाई। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आज मैनचेस्टर में टीम इंडिया अपने इस शानदार इतिहास को बरकरार रख पाती है या फिर कैरेबियाई टीम अपनी हार का सिलसिला तोड़ देगी ।
भारतीय टीम का वेस्टइंडीज़ दौरा
3 अगस्त: पहला टी20, फ्लोरिडा
4 अगस्त: दूसरा टी20, फ्लोरिडा
6 अगस्त: तीसरा टी20, गयाना
8 अगस्त: पहला वनडे, गयाना
11 अगस्त: दूसरा वनडे, त्रिनिदाद
14 अगस्त: तीसरा वनडे, त्रिनिदाद
इसे भी पढ़े: 3 सर्वाधिक स्कोर
1996 से वेस्टइंडीज भारत से हारता आया है और टीम इंडिया की जीत का सिलसिला तक से लेकर अब तक जारी है। लेकिन आज के मैच के बारे में कुछ भी कहना अभी ठीक नहीं होगा। भारतीय टीम 1996 के बाद वेस्टइंडीज से साल 2011 और 2015 में भिड़ी थी। वहां भी वेस्टइंडीज की टीम को हार झेलनी पड़ी थी।
1983 का विश्व कप भी भारतीय शेरों ने लॉर्ड्स के मैदान पर वेस्टइंडीज की टीम को हराकर ही जीता था। विश्व कप में अब तक इन दोनों टीमों का सामना 8 बार हुआ हैं, जिसमें 5 बार भारत की जीत हुई हैं और 3 बार वेस्टइंडीज जीतने में कामयाब रही।