एशिया की दो टीमें एक पहले ही विश्व कप से बाहर हो चुकी हैं दूसरी अगर अपना ये मैच हार जाती तो बाहर हो जाती, लेकिन ऐसा नहीं हुआ अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान की कहीं बात ‘‘हम तो डूबें हैं सनम, तुमको भी ले डूबेंगे’’ गलत साबित हो गई। अफ़ग़ानिस्तान तो बाहर हो गई लेकिन बांग्लादेश की टीम के आगे विश्व कप में झुक गई। 62 रनों के बड़े मार्जिन से बांग्लादेश ने अफ़ग़ानिस्तान को हरा दिया। अब इसी के साथ बांग्लादेश की टीम पॉइंट्स टेबल पर 5वें नंबर पर पहुंच गई है। बांग्लादेश के 7 मैच में 7 ही पॉइंट हो गए हैं। वो इंग्लैंड से सिर्फ एक पॉइंट पीछे हैं अब।
In India: Politics & Entertainment
पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश ने 262 रनों की पारी खेली। इस टीम के दो खिलाड़ी बैटिंग में चमक गए। मुशफिकुर रहीम और शाकिब अल हसन। दोनों ने अच्छी पारी खेलकर टीम को अच्छे स्कोर तक ले जाने में मदद की। मुशफिकुर रहीम ने 83 रनों की पारी खेली लेकिन रहीम से ज्यादा तारीफ शाकिब कि की गई। क्या आपको पता हैं रहीम से ज्यादा तारीफ शाकिब की क्यों की गई ?

(image facebook)
देखा जाए तो शाकिब ने यूं तो रफीक से कम केवल 51 रन ही बनाए थे लेकिन शाकिब के इस वर्ल्ड कप का पांचवा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया। देखा जाए तो शाकिब इस विश्व कप में जोरदार फॉर्म में चल रहे हैं। इस विश्व कप में शाकिब ने अभी तक 476 रन बनाए हैं। ये रन शाकिब ने 6 पारियों में बनाए हैं। उनके बाद डेविड वॉर्नर का नंबर आता है।
इसे भी पढ़े: 3 सर्वाधिक स्कोर
बांग्लादेश की टीम ने पूरे 50 ओवर खेले और 7 विकेट खोकर 262 रन बनाए। फिर जब जवाब में अफ़ग़ानिस्तान की टीम मैदान में उतरी तो इस टीम को एक बार फिर उसी करिश्माई गेंदबाज का सामना अफ़ग़ानिस्तान की टीम को करना पड़ा। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने अपनी गेंदबाजी से कहर ढा दिया। इस गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी का कहर ऐसा ढाया कि उसने 5 विकेट अपना नाम कर लिए। अफ़ग़ानिस्तान के बल्लेबाज़ों के पास उनका कोई जवाब नहीं था। शाकिब वक्त-वक्त पर अफगानी विकेट चटकाते रहे। अपने दस ओवर के कोटे को पूरा करते ही शाकिब के आंकड़े 10 ओवर में 29 रन के साथ पांच विकेट अपने नाम किए। अफ़ग़ानिस्तान की पूरी टीम 200 रन बनाकर आउट हो गई। और अंत में बांग्लादेश 62 रनों से जीता।