कुछ समय पहले ही क्रिकेट को अलविदा कहने वाले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले हैं। जी हां, अफरीदी जुलाई में होने वाले नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट में हैम्पशायर की टीम के लिए खेलेंगे। हैम्पाशायर ने गुरूवार (18 मई) को इस खबर की जानकारी दी।
अफरीदी साल 2011 में फाइनल में पहुंचने वाली हैम्पशायर की टीम का हिस्सा थे। 2016 में दोबारा उनकी वापसी हुई लेकिन इस सीजन में टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है।
हैम्पशायर के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट गेल्स व्हाइट ने कहा कि “ क्रिकेट के शॉट फॉर्मेट में वह टीम की कामयाबी का अहम हिस्सा रहे हैं ह्में लगता है कि उनका टैलेंट हमारी मौजूदा के लिए फिट बैठता है। अफरीदी ने अपना आखिरी टी20 मैच पाकिस्तान सुपर लीग सीजन 2 में पेशावर जाल्मी के लिए खेला था। अंगुली में चोट के कारण वह पेशावर के लिए फाइनल मैच नहीं खेल पाए थे। चैंपियन बनने के बाद ही वह पेशावर की टीम के अलग भी हो गए थे। पीएसल में उन्होंने 10 मैचों में 177 रन बनाए थे और 6.75 की इकोनमी से 2 विकेट हासिल किए थे।