नई दिल्ली। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के स्टार और भारतीय दर्शकों के चहेते बल्लेबाज केरॉन पोलार्ड साउथ अफ्रीका के टी-20 ग्लोबल लीग में ब्लोएमफोन्टेन के साथ जुड़ गए हैं। क्रिस गेल और ड्वेन ब्रावो के बाद पोलार्ड वेस्टइंडीज के तीसरे खिलाड़ी हैं जो इस लीग के साथ जुड़ गए हैं । टी-20 ग्लोबल लीग की शुरुआत इसी साल अक्टूबर में होनी हैं ।
टी-20 क्रिकेट के एक्सपर्ट व विश्व के कीर्तिमान खिलाड़ी माने जाने वाले पोलार्ड ब्लोएमफोन्टेन के पहले इंटरनेशल मार्की प्लेयर भी है। पोलार्ड इस समय घरेलू कैरिबियन प्रीमियर लीग में अपने बल्लेबाजी से धमाल मचा रहे हैं। सीपीएल और टी-20 ग्लोबल लीग से जुड़ने के अलावा वे इंडियन प्रीमियर लीग की टीम मुंबई इंडियंस के लिए भरोसेमंद खिलाड़ी के तौर पर खेलते हैं।
पोलार्ड वेस्टइंडीज के लिए 101 वनडे और 55 टी-20 मैच खेल चुके हैं. वनडे में पोलार्ड ने 3 शतक और 9 अर्द्धशतक के साथ 2289 रन बनाए हैं जबकि टी-20 क्रिकेट में उनके नाम 762 रन हैं