आंद्रेस इनियेस्ता के बारे में ये कहा जाता है कि वो खेल बदल देते हैं। इस स्पैनिश खिलाड़ी ने हर वो जीत जीती है जो उनके रास्ते आयी और खेल के एक महान हैं एक हिसाब से। जहां आप उनके ड्रिबल और शॉट और डमी शॉट के बारे में जानते होंगे आज है पेश आपके सामने 10 अनकही चीज़ें आंद्रेस इनियेस्ता के बारे में।
ऐतिहासिक डबल ट्रेबल
आंद्रेस इनियेस्ता के बारे में सबसे ज्यादा जश्न मनाने वाली बात उनके प्रशंसकों के लिए ये है कि उनके नाम ऐतिहासिक डबल ट्रेबल है। ऐसा उनके अलावा मेस्सी के पास है। इनियेस्ता ने ये कोपा देल रे, ला लिगा और यूएफा चैंपियंस लीग एक सीज़न का, दो बार। ऐसा उन्होंने पहली बार पेप गार्डियोला के साथ 2009 में और लूइस एनरिके के साथ दूसरी बार 2015 में।
तालियों की तूफ़ानी गड़गड़ाहट क्लासिको प्रतिद्वंदी के मैदान पर
आंद्रेस इनियेस्ता के बारे में शायद ये सबसे रोचक किस्सा है। रियल मैड्रिड और एफसी बार्सिलोना के प्रतिद्वंदिता को तो सब जानते हैं कि इसपर तो कितनी कहानियां और कंटेंट हैं दुनिया भर के मैगजीन्स और वेबसाइट्स पर। पर ये इतिहास में तीन ही बार हुआ है कि सांतियागो बर्नाबू स्टेडियम, जोकि रियल मैड्रिड का घरेलु मैदान है, में विपक्षी टीम के किसी खिलाड़ी के लिए तालियों की गड़गड़ाहट हुई हो। ये तीन खिलाड़ी हैं डिएगो माराडोना, रोनाल्डिन्हो और आंद्रेस इनियेस्ता। इनियेस्ता के लिए ये 2015-16 सीज़न में हुआ था।
अपना खुद का फुटबॉल क्लब
आंद्रेस इनियेस्ता के बारे में शायद ये प्रेरणादायक बात है। खुद का फुटबॉल क्लब शायद हर किसी का सपना होता है। पर बहुत कम ऐसे लोग हुए हैं जिनका ये सपना पूरा हुआ हो। डेविड बेकहम हाल-फ़िलहाल के बड़े नामों में से एक हैं जिन्होंने ये सपना पूरा किया है। इनियेस्ता अपने बचपन के क्लब अलबसेते में बहुमत शेयर रखते हैं। ये वही क्लब है जहाँ इनियेस्ता स्पेन के युवा खिलाडियों के भविष्य को तैयार करने में निवेश कर रहे हैं।
In Cricket: Cricketers With Most ODI Wickets
वाइनरी के मालिक हैं इनियेस्ता
सॉफ्ट लिकर के शौक़ीन हैं खुद के लफ़्ज़ों में इनियेस्ता। आंद्रेस इनियेस्ता के बारे में ये बात शायद पार्टी में जाने वाले युवा प्रशंसकों को बेहद पसंद आ सकती है। आंद्रेस एक वाइनरी और वाइनयार्ड के मालिक हैं। उनकी कंपनी का नाम है मिनुतो 116 जो उनके विश्व कप 2010 के ट्रॉफी जिताने वाले गोल को याद दिलाता है जो 116वें मिनट में किया था उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में। ये स्पेन की एकमात्र विश्व कप विजय है आजतक की।
नहीं चाहते थे बार्सिलोना ज्वाइन करना
आज के दौर के महान खिलाड़ियों में से एक आंद्रेस इनियेस्ता के बारे में ये बात शायद उन प्रशंसकों को अच्छी ना लगे जो एफसी बार्सिलोना के भी प्रशंसक हैं।आंद्रेस शुरुआत में बार्सिलोना के लिए नहीं खेलना चाहते थे और उन्होंने अपने पुराने क्लब अलबसेते को छोड़कर वहां जाने से मना कर दिया था। एफसी बार्सिलोना के स्काउट ने इनियेस्ता के खेल कौशल को पहचाना था और उनके परिवार को समझाया कि कथालोन्या जाना उनके करियर के लिए बेहद अच्छा निर्णय साबित होगा। तो ऐसे गए वो बार्सिलोना खेलने।
ढ़ेरों उपनाम हैं उनके
आंद्रेस इनियेस्ता के बारे में ये बहुचर्चित बात है कि उन्होंने स्पैनिश फुटबॉल को ऐसा प्रभावित किया है जैसा किसी और ने कभी नहीं किया शायद। प्रशंसक और प्रतिद्वंदी दोनों ने उनको अपने आदर्श के तौर पर देखा है। नतीजा सबके सामने है उनके ढ़ेरों उपनामों के तौर पर। वैसे उनका सबसे प्रसिद्ध उपनाम डॉन इनियेस्ता है पर वो एल सेरेब्रो, एल एंटी-गैलक्टिको और पेल नाईट के नाम से भी पुकारे जाते हैं।
In Tennis: 3 Best Australian Open Finals Between The Big 3
परेशान थे 2010 विश्व कप के पहले
आंद्रेस इनियेस्ता के बारे में ये आप शायद ही जानते होंगे कि जिस दक्षिण अफ्रीका वाले विश्व कप के लिए दुनिया उनके हुनर का लोहा मानती है उसके पहले वो अपने क़रीबी दोस्त के देहांत से परेशान थे दुखी थे। उनके दोस्त दानी हरके का उनकी ज़िन्दगी में काफ़ी महत्त्व रहा है और वो उनसे बेहद प्यार करते थे।
पर उन्होंने इस दुःख से पार पाया और वो कर दिखाया जो स्पेन के किसी खिलाड़ी ने नहीं किया था- हाँ स्पेन के लिए विश्व कप जीतना।
ब्लॉक हुआ था इंस्टाग्राम अकॉउंट
आंद्रेस इनियेस्ता के बारे में ये सबको पता है कि वो इंस्टाग्राम के बेहद शौक़ीन हैं। ये उनके फोटो और वीडियोस से समझा जा सकता है जो उनके इंस्टाग्राम पर हैं। हालांकि शुरुआत में उनका इंस्टाग्राम अकॉउंट ब्लॉक कर दिया था इंस्टाग्राम के तकनिकी टीम ने क्यूंकि उन्होंने परिवार और खाने के फोटो से सम्बंधित नियमों और शर्तों को तोड़ दिया था तब।
जीत सकते थे बालन डी’ओर
महान स्पेनिश खिलाड़ी आंद्रेस इनियेस्ता के बारे में ये कहा जाता है कि वो कई बार बालन डी’ओर सम्मान पा सकते थे पर हर उस बार एक ही खिलाड़ी ने उनसे आगे जाकर ये विशिष्ट सामान पाया। हैरान होने की जरुरत नहीं ये उनके सह-खिलाड़ी महान लियोनेल मेस्सी ही थे। इनियेस्ता ५वें, चौथे और तीसरे रहे थे 2009, 2015 और 2016 साल में पर इन सालों में मेस्सी ख़िताब जीते ये।
In Football: Things You Didn’t Know About Wayne Rooney
इनियेस्ता और बार्सिलोना
बार्सिलोना के दिग्गज आंद्रेस इनियेस्ता के बारे में ये कहा जाता है कि क्लब पर उनका बहुत प्रभाव रहा है। एफसी बार्सिलोना ने 2017 में उनको जीवनपर्यन्त कॉन्ट्रैक्ट देने का निर्णय किया, उनके जापान में खेलने के थोड़े ही दिन बाद। ऐसा उन्होंने इसलिए किया कि वो अपना करियर कैंप नोउ के क्लब में ही समाप्त करें। है ना दिलचस्प उनकी कहानी?
#स्पोर्ट्सक्रंच: क्या आप जानते हैं ये 10 बातें पॉल पोग्बा के बारे में? #Pogba #PaulPogba @paulpogba https://t.co/E7C6NQSkGY pic.twitter.com/cCVHyFcRoj
— SportsCrunch (@SportsCrunch) April 29, 2020
हमें लिखना मत भूलें कि ये कहानी आपको कैसी लगी। स्वस्थ रहें,सुरक्षित रहें।