खेलपत्र नमस्कार। एशिया कप में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में अफागनिस्तान ने यहां मैच 136 रनों से जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करने आई अफगानिस्तान की टीम ने 50 ओवरों में 255 रन बनाए।
एशिया कप से बाहर हुए पंड्या, इन खिलाड़ियों को मिला मौका
जिसमें टीम के स्टार खिलाड़ी और बर्थडे बॉय राशिद खान ने नाबाद 57 रन और शाहिदी ने 58 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलकर टीम को सम्मान जनक स्कोर दिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 42 ओवर ही खेल पाई जिसमें उन्होंने 119 रन ही बना पाई। हॉफ सेंचुरी और दो विकेट लेने वाले राशिद खान को मैन ऑफ द मैच चुना गया है। बता दें कि सुपर-4 के मुकाबला आज यानी शुक्रवार से शुरू होगे।
आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच आज सुपर-4 का पहला मुकाबला खेला जाएगा। वहीं अगर हम बांग्लादेश की बल्लेबाजी की बात करें तो उनकी शुरुआत ही खराब रही। बांग्लादेश के तीन विकेट मात्र 39 रनों पर गिर गए थे।
जबकि पहला विकेट बांग्लादेश को नजमुल हक के रुप में गिरा। वहीं टीम के स्कोर में 2 रन ही आगे बढ़ा था कि लिटन दास भी पवेलियन की ओर चलते बने। बांग्लादेश को तीसरा झटका मोमिनुल हक के रूप में लगा। उन्हें नैब ने शहजाद के हाथों कैच कराया।
इसके बाद बांग्लादेश के खिलाड़ी एक के बाद एक विकेट गंवाते रहे। बांग्लादेश की टीम के मेहदी हसन (4), मशरफे मुर्तजा (0), अबु हैदर (1) और रुबेल को बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया गया। हसन को रहमत ने आउट किया, जबकि मुर्तजा को मोहम्मद नबी ने पविलियन भेजा।
विजय हजारे ट्रॉफी में नदीम ने किया कमाल, 10 रन पर चटकाए 8 विकेट
नबी का यह 112वां वनडे विकेट रहा। 9वें विकेट के रूप में अबु हैदर रन आउट हुए। मुजीब ने आखिरी विकेट के रूप में रुबेल को एलबीडब्ल्यू आउट किया। मोसादिक हुसैन (26) नाबाद लौटे। इस तरह अफगानिस्तान ने 136 रनों की बड़ी जीत हासिल की।