ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शेन वार्न एक बार फिर अपने विवादित को ले चर्चा में हैं। अंग्रेजी अखबार मिड-डे को दिए इंटरव्यू में शेन वार्न ने कहा कि उनकी फीस इतनी अधिक है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड उन्हें कोच के तौर पर नियुक्त नहीं कर पाएंगे।
जैसा कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया के मौजूदा कोच अनिल कुंबले का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है और बीसीसीआई ने नए कोच के लिए आवेदन भी मंगवाए हैं। कोच की रेस में टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, लालचंद राजपूत, टॉम मूडी समेत अनिल कुंबले का नाम शामिल है।
टीम इंडिया के नए कोच पर मिड- डे के द्वारा पूछे गए प्रश्न पर शेन वार्न ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं मैदान पर मेरी और कप्तान विराट कोहली की पार्टनरशिप बहुत अच्छी होती लेकिन, बीसीसीआई के पास इतना पैसा नहीं है कि वे मुझे अफॉर्ड कर पाए.
शेन वार्न दुनिया के उन गेंदबाजों में से एक हैं जिन्होंने टेस्ट और वनडे को मिलाकर 1000 से अधिक विकेट अपने नाम किया है. वार्न ने 145 टेस्ट मैचों में 2.26 की इकॉनमी रेट से 708 जबकि में 194 वनडे मैचों में 4.25 की इकॉमनी से 293 विकेट लिए हैं.