नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर आज 69वां जन्मदिन है। उनके फैंस दुनिया भर से उनकी लम्बी उम्र की कामना कर रहे है। गावस्कर भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है। आज हम आपको उनके जन्मदिन के मौके पर उनसे जुड़े कुछ खास किस्सों के बारें में बताएंगे। जिनके बारें में शायद ही आपको पता होगा।
तो इस वजह से वापस लिया श्रीकांत ने थाईलैंड ओपन से अपना नाम
भारतीय क्रिकेट टीम में गावस्कर ने 22 साल की उम्र में अपना पहला मैच खेला था। अपने पहले ही मैच में उन्होंने 65 बॉल पर 67 रन (नॉटआउट) की पारी खेली थी। गावस्कर की अगुवाही में ही भारतीय टीम ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज को हराया था।
गावस्कर का जन्म 10 जुलाई 1949 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने बतौर अपने करियर की शुरुआत 1971 में की थी। जबकि उन्होंने अपना आखिरी मैच 1987 में खेला था। वैसे तो गावस्कर के नाम कई रिकॉर्ड है लेकिन वे दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने 10,000 रनों सबसे पहले पूरे किए थे। गास्वकर ही वो खिलाड़ी है जिन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के हुनर को सबसे पहले पहचाना था।
जब अंपायर ने काटे गावस्कर के बाल
सुनील गावस्कर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी सनी डेज में खुलासा किया है कि 1974 में भारत और इंग्लैंड के बीच मैच खेला जा रहा था। इस मैच में गावस्कर ने 101 रन की पारी खेली थी। लेकिन उनकी बेहतरीन पारी भी इस मैच में भारत को विजयी ना बना सकी लेकिन इस मैच के दौरान हुए किस्से को गावस्कर अपने ही अंदाज में बताते है।
विंबलडन डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंची दिविज शरण और अर्टेम सिटाक की जोड़ी
मैच में जब गावस्कर बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनकी आंखों में बार बार बाल आ रहे थे जिसकी वजह से वो मैच में अच्छी तरह फोकस नहीं कर पा रहे थे। इस वजह से उनको काफी परेशानी हो रही थी। इस वजह से उन्होंने अंपायर को बाल काटने को कहा। जिसके बाद अंपायर डिकी बर्ड ने मैदान में ही कैंची से गावस्कर के बाल काटें। आपको बता दें कि जिस कैंची से अंपायर ने गावस्कर के बाल काटें थे अंपायर ने वो कैंची गेंद में ज्यादा धागे काटने के लिए रखी थी।