नई दिल्ली। इंग्लैंड और भारत के बीच हुए आखिरी वनडे मैच में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में विराट को छोड़कर भारत का कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका।
इस मैच में भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 71 रन बनाए। मैच में देखा जाए तो भारतीय टीम बिखरी हुई नजर आई। वहीं इसके साथ में टीम इंडिया का लगातार 8 वनडे सीरीज जीतने का कारवा भी थम गया। इस मैच में गेंदबाज भी कुछ खास कमाल नहीं कर सकें।
इस मैच में इंग्लैंड की टीम की तरफ से जो रुट ने आतिशी पारी खेल शतक जमाया और कप्तान इयोन मॉर्गन ने रुट के साथ मिलकर 186 रन की साझेदारी कर दी। इस ही वजह से भारत तीन मैचों की सीरीज में इंग्लैंड से हार गया।
इसी बीच खबर आई कि धोनी सन्यांस लेने वाले है जिससे सोशल मीडिया में हलचल फैल गई। असल में तीसरा और आखिरी मैच खत्म होने के बाद ड्रेसिंग रूम लौटते वक्त महेंद्र सिंह धोनी ने अंपायर से मैच बॉल लेते देखा गया। जिसके बाद ये खबर चलने लगी की धोनी सन्यांस लेने वाले है इसलिए उन्होंने अंपायर से गेंद मांगी।
तीन मैचों की सीरीज में भारत की शर्मनाक हार, सीरीज में 2-1 से पस्त
आपको बता दें कि अभी तक धोनी ने अपने सन्यांस को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है ऐसे में उनके फैंस में ये सवाल आ रहा है कि धोनी ने अंपायर से गेंद क्यों ली। बरहाल धोनी सन्यांस लेगे या नहीं लेगे इसका पता तो समय ही बताएगा।