जब एकदिवसीय क्रिकेट शुरू हुआ था तो वेस्टइंडीज़ एक बेहद मजबूत टीम होती थी। विश्व क्रिकेट पर उनका राज था और कम ओवरों के इस प्रारूप में तो उन्होंने विश्व विजेता बनना शुरू कर दिया था। अगर याद करें तो १९७५ और १९७९ का क्रिकेट विश्व कप कैरिबियाई द्वीप में गया था और १९८३ का विश्व कप भी भारत ने वेस्टइंडीज़ को ही हरा कर जीता था। आप सवाल कर सकते हैं कि अगर हम बात व्यक्तिगत कीर्तिमान की कर रहे हैं तो टीम के बारे में इतनी चर्चा क्यों? इसका जवाब वो तीन क्रिकेटर हैं जो इस विषय की जान हैं। तो लीजिये बात करते हैं उन पांच क्रिकेटरों के बारे में, जिन्होंने सबसे पहले 1000 एकदिवसीय रन बनाये थे।
5. डेस्मंड हेंस
वेस्टइंडीज़ के महान डेस्मंड हेंस उन क्रिकेटरों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं जिन्होंने बनाये थे सबसे पहले 1000 एकदिवसीय रन। हेंस, जिन्होंने अपने करियर में २३८ एकदिवसीय खेले थे, ने अपना १०००वां रन अपने ३४वें एकदिवसीय मैच की ३४वीं पारी में बनाया था। हेंस वेस्टइंडीज़ के तीसरे क्रिकेटर थे जिन्होंने १००० एकदिवसीय रन बनाये थे।
डेस्मंड ने अपने करियर का ये मुक़ाम जनवरी २४, १९८२ को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मेज़बान ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध बेन्सन एंड हेज़ेज़ वर्ल्ड सीरीज़ कप में पाया था। महान गॉर्डन ग्रीनिज के साथ पारी की शुरुआत करते हुए हेंस ने ८५ गेंदों पर ५२ रनों की पारी खेली और वेस्टइंडीज़ ने ९ विकेटों पर २३५ रन बनाये। जवाब में मेज़बान टीम मात्र १०७ रनों पर आउट हो गयी।
4. जेफ़्री बॉयकॉट
इंग्लैंड के महान क्रिकेटर और पूर्व क्रिकेट कमेंटेटर सर जेफ़्री बॉयकॉट उन क्रिकेटरों की सूची में चौथे स्थान पर हैं जिन्होंने बनाये थे सबसे पहले 1000 एकदिवसीय रन। बॉयकॉट, जिन्होंने अपने करियर में ३६ एकदिवसीय खेले थे, ने अपना १०००वां रन अपने ३२वें एकदिवसीय मैच की ३०वीं पारी में बनाया था। जेफ़्री इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर थे जिन्होंने १००० एकदिवसीय रन बनाये थे।
जेफ्री ने अपने करियर का ये मुक़ाम जून ४, १९८१ को इंग्लैंड के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर मेहमान ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पाया था। २११ रनों के लक्ष्य का पीछा करती इंग्लैंड टीम के लिए ग्राहम गूच के साथ पारी की शुरुआत करते हुए १३५ गेंदों पर ७५ रनों की पारी खेली। इंग्लैंड ने ये मुक़ाबला ६ विकेट से जीत लिया।
In India: Politics & Entertainment
3. ग्रेग चैपल
ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर और भारत के पूर्व कोच ग्रेग चैपल उन क्रिकेटरों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं जिन्होंने बनाये थे सबसे पहले 1000 एकदिवसीय रन। चैपल, जिन्होंने अपने करियर में ७४ एकदिवसीय खेले थे, ने अपना १०००वां रन अपने २७वें एकदिवसीय मैच की २६वीं पारी में बनाया था। ग्रेग ऑस्ट्रेलिया के पहले क्रिकेटर थे जिन्होंने १००० एकदिवसीय रन बनाये थे।
ग्रेगरी ने अपने करियर का ये मुक़ाम नवंबर २३, १९८० को ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल क्रिकेट मैदान पर मेहमान न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध बेन्सन एंड हेज़ेज़ वर्ल्ड सीरीज़ कप के मैच में पाया था। मेज़बान टीम के लिए नंबर ३ पर आते हुए चैपल ने ३४ गेंदों पर २५ रनों की पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड के लिए २१८ रनों का लक्ष्य रखा। न्यूज़ीलैंड ने ये मुक़ाबला ३ विकेट से जीत लिया।
2. गॉर्डन ग्रीनिज
वेस्टइंडीज़ के महान क्रिकेटर गॉर्डन ग्रीनिज उन क्रिकेटरों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं जिन्होंने बनाये थे सबसे पहले 1000 एकदिवसीय रन। ग्रीनिज, जिन्होंने अपने करियर में १२८ एकदिवसीय खेले थे, ने अपना १०००वां रन अपने २३वें एकदिवसीय मैच की २३वीं पारी में बनाया था। गॉर्डन वेस्टइंडीज़ के दूसरे क्रिकेटर थे जिन्होंने १००० एकदिवसीय रन बनाये थे।
ग्रीनिज ने अपने करियर का ये मुक़ाम मई १९८० को इंग्लैंड के लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर मेज़बान इंग्लैंड के विरुद्ध पाया था। डेस्मंड हेंस के साथ मेहमान टीम के लिए पारी की शुरुआत करते हुए ग्रीनिज ने १४७ गेंदों पर ७८ रनों की पारी खेली और वेस्टइंडीज़ ने इंग्लैंड के लिए १९९ रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में इंग्लैंड की टीम १७४ रनो पर सिमट गयी।
1. विव रिचर्ड्स
वेस्टइंडीज़ के महान क्रिकेटर और अपनी विध्वंशक पारियों के लिए प्रसिद्द विव रिचर्ड्स उन क्रिकेटरों की सूची में शीर्ष स्थान पर हैं जिन्होंने बनाये थे सबसे पहले 1000 एकदिवसीय रन। रिचर्ड्स, जिन्होंने अपने करियर में १८७ एकदिवसीय खेले थे, ने अपना १०००वां रन अपने २२वें एकदिवसीय मैच की २१वीं पारी में बनाया था। विव वेस्टइंडीज़ के पहले क्रिकेटर थे जिन्होंने १००० एकदिवसीय रन बनाये थे।
विवियन ने अपने करियर का ये मुक़ाम जनवरी २२, १९८० को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट मैदान पर बेन्सन एंड हेज़ेज़ वर्ल्ड सीरीज़ कप के मैच में इंग्लैंड के विरुद्ध पाया था। २०९ रनों के लक्ष्य का पीछा करती वेस्टइंडीज़ की टीम के लिए नंबर ३ पर आके रिचर्ड्स ने ८७ गेंदों पर ६५ रनों की पारी खेली और वेस्टइंडीज़ ने लक्ष्य २ ओवर और ८ विकेट रहते पा लिया।