खेलपत्र नमस्कार। भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम टेस्ट का तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। वही 521 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम नौ ओवरों में महज 23 रन बना पाई है।
मेेसी ने बार्सिलोना के लिए किया 6000वां गोल
इंग्लिश टीम की ओर से इस समय क्रीच पर कीटन जेनिंग्स 13 रन तो कुक 9 रन बनाकर नाबाद है। जबकि टीम इंडिया को अभी तक कोई भी विकेट नहीं मिल पाया है।
आपको बता दें कि इससे पहले कप्तान विराट कोहली ने सात विकेट खोकर 352 रन पर दूसरी पारी घोषित कर दी है। जिस समय भारत ने अपनी दूसरी पारी घोषित की तो उस समय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पाड़या 52 रन और अश्विन 1 रन बनाकर खेल रहे थे। कप्तान विराट ने मेजबान टीम को 521 रनों का विराट लक्ष्य दिया है जो इंग्लैंड की टीम के लिए मुश्किल साबित हो सकता है।
विराट ने 197 गेंदों में शतकीय पारी खेल कर टीम के स्कोर को बेहतर बनाया। इसके बाद उन्हें क्रिस वोक्स ने आउट किया। इसके अलावा पुजारा ने 72 रन, धवन ने 44, राहुल ने 33 तो रहाणे ने 29 और हार्दिक ने 52 रन खेल टीम को सम्मान जनक स्कोर तक लेकर गए।
पहले छक्के के साथ की शुरुआत फिर विकेट के पीछे 5 कैच कर बनाया रिकॉर्ड
इंग्लैंड की तरफ से आदिल राशिद ने सबसे ज्यादा विकेट यानी तीन विकेट लिए। जबकि बेन स्टोक्स ने टीम इंडिया के खिलाफ दो विकेट झटके और वोक्स और एंडरसन को एक-एक विकेट मिला।