खेलपत्र नमस्कार। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टीम इंडिया के वनडे टीम में और टी-20 टीम में शामिल किया गया है। जी हां ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए चुनी गई वनडे टीम के अलावा न्यूजीलैंड दौरे की वनडे टीम में 37 साल के धोनी का नामं शामिल है।
तीसरे टेस्ट के लिए जडेजा की फिटनेस आई आड़े, ये हैं वजह
बताते चले कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसमें से 1-1 की बराबरी हो चुकी है वहीं तीसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। जबकि न्यूजीलैंड दौरे में खेली जाने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की भी घोषणा हो चुकी है। बीसीसीआई ने अपने ट्वीट कर इसकी जानकारी दे दी है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए धोनी टीम में हैं। धोनी को वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली टी-20 सीरीज में नहीं चुना गया था और उनकी जगह भरने के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज रिषंभ पंत और दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया था।
धोनी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की दोनों मौजूदा वनडे सीरीज में विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल रहेंगे। 12 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। जबकि वनडे सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में खेला जाएगा जहां टीम इंडिया का आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। वहीं 23 जनवरी से न्यूजीलैंड में कीवियों के खिलाफ टीम इंडिया 5 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।
जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी का कायल हुआ ऑस्ट्रेलिया का ये दिग्गज खिलाड़ी
टीम में धोनी की वापसी को लेकर उनके फैंस से लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों तक सबसे खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले उनको टीम से बाहर कर दिया गया था लेकिन इस बार उनको टीम में जगह देने को लेकर चयनकर्ताओं ने कहा है कि सिर्फ आठ वनडे मैच खेले जाने हैं, इसलिए हम धोनी को विश्व कप से पहले पूरा समय देना चाहते हैं। तीन टी-20 का मतलब यानी अगले एक महीने तक वह 11 मैच खेल सकते है।