नमस्कार। महिला हॉकी विश्व कप में आयरलैंड ने भारत को मुकाबले में 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। यह क्वार्टर फाइनल मैच गोलरहित रहा और मैच शूटआउट में गया। मुकाबले में हारने के बाद भारतीय टीम का महिला विश्व कप में सेमीफाइनल खेलने का सपना भी टूट गया।
आयरलैंड की तरफ से अपटन रोइसन, मीके एलिसन और वाटकिंस चोल ने आखिरी मौकों में अपनी टीम के लिए गोल दागें। भारतीय टीम की तरफ से एकमात्र गोल रीना खोखर ने किया था। जबकि आयरलैंड की गोलकीपर आयेशा मैक्फारेन ने भारतीय खिलाड़ियों को एक जगह बांधे रखा और अपनी टीम के खिलाफ गोल करने से रोका।
सेमीफाइन में जीतने के बाद आयरलैंड का मुकाबला अब स्पेन के साथ होगा। आपको बता दें कि भारतीय महिला हॉकी टीम 1974 में पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची थी। इसके बाद भारत कभी भी आखिरी चार में जगह नहीं बना पाया है।
इससे पहले भारतीय महिला हॉकी टीम ने इटली को कड़े मुकाबले में 3-0 से करारी शिकस्त दी। मुकाबले में जीत हासिल करते ही भारतीय महिला हॉकी टीम ने विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली थी।