खेलपत्र नमस्कार। भारत क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान अजीत वाडेकर ने मुंबई के जसलोक अस्पताल में अंतिम सांसें ली। अजीत वाडेकर का निधन 77 साल की उम्र में हुआ। वाडेकर का जन्म 1 अप्रैल 1941 में मुंबई में हुआ था।
वाड़ेकर ने 1966 से 1974 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला। जबकि उन्होंने बतौर क्रिकेटर अपने करियर की शुरुआत 1958 में शुरु की थी, और अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत साल 1966 में हुई। आपको बता दें कि वाडेकर को भारत के सबसे सफल कप्तानों के रूप में गिना जाता है।
साल 1971 में अजीत वाडेकर की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पहली टेस्ट सीरीज जीताई थी। इस तीन टेस्ट सीरीज को भारत ने 1-0 से जीता था। इस टेस्ट सीरीज में ही वाडेकर ने सार्वधिक रन 204 रन बनाए थे।
भारतीय क्रिकेट टीम को लगातार तीन सीरीज जीताने का भी श्रेय वाडेकर को ही जाता है। इस जीत में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की धरती पर भारत की जीत शामिल है। वाडेकर भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के पहले कप्तान थे। वहीं 90 के दशक में वह भारतीय टीम के मैनेजर भी रहे थे। वाडेकर बाद में चयन समिति के अध्यक्ष भी रहें।
वहीं वाडेकर के क्रिकेट करियर की बात करें तो घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन लाजवाब था। उन्होंने 1966-67 के रणजी ट्रॉफी मैच में 323 का सबसे बेहतीन स्कोर के साथ मैसूर को विजेता बनाया था। वाडेकर ने दिलीप ट्रॉफी में कुल 18 मैच खेले जिनमें वह वेस्ट जोन के कप्तान भी रहे। वाडेकर ने 6 बार बंबई टीम के कप्तान भी रहे 1967 के इंग्लैंड दौरे पर वाडेकर ने 835 रन बनाए थे।
कोहली से टेस्ट रैंकिंग में छिना नंबर 1 का ताज
वाडेकर के निधन पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, अजीत वाडेकर को भारतीय क्रिकेट में उनके बेहतरीन योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा। उनके निधन से दुख है।