जमुई के जाबिर ने जूनियर नेशनल कराटे चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया है। जाबिर के इस सफलता पूरे जमुई को गर्व है और उसके माता-पिता बताते हैं कि जाबिर ने इस मुकाम को पाने के लिए कड़ी मेहनत की है।
जिले के तुम्बा पहाड़ी के एक छोटे से गांव का रहने वाले जाबिर के पिता मोहम्मद इम्तियाज चाहते थे कि औरों की तरह जाबिर भी पढ़े लिखे और नाम कमाए लेकिन जाबिर के मन में शुरु से ही कराटे चैंपियन बनने की इच्छा थी।
इसके लिए जाबिर ने दिन रात मेहनत की और आज ये मुकाम पाया। दिल्ली में आयोजित इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए जाबिर के पास किराए के भी पैसे नहीं थे ऐसे में उसने राज्य सरकार से गुहार लगायी और दिल्ली जाकर चैंपियनशिप में हिस्सा लिया। इससे पहले जाबिर ने बिहार कराटे चैंपियशिप में स्वर्ण पदक जीता था, और लगातार चौथी बार नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयनित हुआ था।