खेलपत्र नमस्कार। भारत की स्टार बैंडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु जापान ओपन के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जगह बनाने में नाकामयाब रही है। जबकि किदांबी श्रींकात क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे है।
स्पिन गेंद का किंग कहें जाने वाले शेन वॉर्न का आज 49वां जन्मदिन, जानें उनके रिकॉर्ड
महिला एकल के दूसरे दौर में सिंधु को चीन की गाओ फांग्जी के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। एक साल ऐसा पहला मौका है जब सिंधु ने टूर्नामेंट से जल्दी बाहर हुई हैं। सिंधु को चीन की इस खिलाड़ी ने 55 मिनट के खेल में सीधे सेटों पर 18-21, 19-21 में हरा दिया था। सिंधु इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में डेनमार्क ओपन के पहले ही दौर में हार गई थी।
जबकि श्रींकात को हांगकांग के वोंग विंग को हराने के लिए ज्यादा समय नहीं लगा। उन्होंने हांगकांग के खिलाड़ी को सीधे सेटों में 21-15, 21-14 की जीत के साथ पुरुष क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान सरदार सिंह ने हॉकी को कहा अलविदा
श्रीकांत का अगला मुकाबला कोरिया के ली डोंग क्युन से होगा। इस मुकाबले में भारत के पुरुष एकल खिलाड़ी एचएस प्रणॉय को जाइंट किलर इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका के खिलाफ 14-21, 17-21 से मुकाबले में हार झेलनी पड़ी है।