खेलपत्र नमस्कार। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आने वाले वनडे सीरीज और उसके बाद न्यूजीलैंड दौर तक आराम दे दिया गया है। जबकि उनकी जगह मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया गया है।
72 सालों का सूखा खत्म करते हुए टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में जीती टेस्ट सीरीज
बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 21 विकेट लेकर भारत की 2-1 से जीत में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं बुमराह को लेकर बीसीसीआई ने अपने एक बयान में कहा है कि गेंदबाजों पर ज्यादा भार ना देते हुए उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले आराम दिया गया है। बुमराह की जगह इन दोनों ही दौरे में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को जगह दी गई है।
इसी के साथ इस बयान में कहा गया है कि पंजाब के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को भी न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भी शामिल कर दिया गया है। बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से खेल के तीनों ही प्रारुपों में अपनी जगह मुख्य गेंदबाज के रूप में बना ली है।
टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और इशांत शर्मा को भारतीय टीम के आक्रमण गेंदबाजी के रुप में माना जाता रहा है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने के साथ ही तेज गेंदबाजों के कार्यभार को ठीक करने को लेकर जोर दिया था जिसके बाद बुमराह को आराम देने का फैसला किया गया।
2011 विश्व कप के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया पर फतह करना भावनात्मक: विराट कोहली
बताते चले कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत तीन वनडे मैचों की सीरीज शनिवार से सिडनी में खेलेगा। जबकि इस सीरीज के बाद टीम इंडिया 23 जनवरी से न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएंगी।