खेलपत्र नमस्कार। फुटबॉल के दिग्गज सुपरस्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी ने अपने स्पेनिश लीग बार्सिलोना की लीग टीम के लिए 6000वां गोल कर दिया है।
एशियन गेम्स 2018 : इन भारतीय खिलाड़ियों ने बजाया जीत का डंका
इससे पहले भी साल 2009 में भी बार्सिलोना की तरफ से मेसी ने ही टीम का 5000वां गोल किया था। हाल ही में हुए फीफा विश्व कप में अपनी राष्ट्रीय टीम अर्जेंटीना के लिए बेकार प्रदर्शन करने वाले मेसी ने अल्वेस के खिलाफ खेलते हुए अपनी टीम के लिए नाउ स्टेडियम में यह कीर्तीमान हासिल किया है।
आपको बता दें कि मेसी को 63वें मिनट में फ्री किक मिली थी जिसको उन्होंने गोल में बदलकर अपनी टीम बार्सिलोना पर 6000वां गोल किया। वहीं अल्वेस के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में बार्सिलोना ने 3-0 से अपनी जीत सुनिश्चित की है। वहीं मेसी के अलावा इस मुकाबलें में सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी के रुप में मैदान पर उतरे फिलिप कोटिनहो ने भी गोल किया था।
तीसरे टेस्ट में 5 विकेट लेकर हार्दिक पंड्या ने आलोचकों के मुंह पर जड़ा तमाचा
फ्रांस की टीम के उभरते हुए खिलाड़ी केलियन मबापे ने फीफा विश्व कप के बाद फुटबॉल की दुनिया में अपना पहला घरेलू लीग खेला। अपनी घरेलू लीग की टीम पेरिस सेंट-जर्मन की तरफ से खेलते हुए उन्होंने एक गोल किया। वहीं मबापे के गोल के कारण पेरिस सेंट-जर्मन ने विपक्षी टीम गुइंगौम्प पर 3-1 से जीत सुनिश्चित की थी।