4 साल में एक बार खेले जाने वाला विश्व कप, जिसको खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता हैं। वहीं 2019 विश्व कप में चोटिल होने के कारण कुछ मुख्या खिलाड़ियों के बहार हो जाने से टीमों को भारी नुकसान हो सकता है। समय के साथ-साथ चोटिल खिलाड़ियों की फेहरिस्त बढ़ती जा रही है। कुछ खिलाड़ियों को चोट के कारण विश्व कप से बाहर होना पड़ा हैं जिसका नुकसान टीमों में देखने को मिल रहा है। इस टूर्नामेट से बाहर होने वाले खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों में आने वाले सफर में मुश्किलें पैदा कर सकते है। इसकी वजह से इन शानदार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में टीमों को अपनी रणनीतियों में बदलाव करना होगा। आइए जानते है विश्व कप 2019 के वो शानदार खिलाड़ी जो इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
In India: Politics & Entertainment
डेल स्टेन:

(image:facebook)
दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ गेंदबाज डेल स्टेन को विश्व कप में प्रेक्टिस के समय कंधे में चोट लग गई। जिसकी वजह से इस स्टार तेज गेंदबाज को पूरे विश्व कप से बाहर कर दिया गया। इस धाकड़ गेंदबाज ने विश्व कप में एक भी मैच नहीं खेला। दक्षिण अफ्रीका की टीम को इस स्टार खिलाड़ी की कमी साफ खलती नजर आ रही है।
टीम के प्रदर्शन को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि स्टेन के टीम में न होने से टीम का प्रदर्शन निराशाजनक दिख रहा है। ये टीम अभी तक अपने 6 मैचों में से 1 मैच ही जीत सका हैं।
शिखर धवन:

(image facebook)
टीम इड़िया के गबरू ‘गब्बर’ शिखर धवन टीम के अहम खिलाड़ियों में से एक थे। इस गबरू को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल स्टेडियम में 9 जून को हुए मुकाबले के दौरान नाथन कूल्टर नाइल की गेंद पर बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई थी।
शिखर भारतीय टीम के अहम खिलाड़ियों में से हैं और शिखर के टीम में न होने से टीम में कई दिक्कतें देखने को मिल सकती हैं। धवन की जगह टीम में रिषभ पंत को टीम में शामिल किया गया है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या पंत शिखर धवन की भरपाई कर पाएंगे।
मोहम्मद शहजाद:

(image facebook)
भारत और दक्षिण अफ्रीका के साथ साथ अफगानिस्तान को भी विश्व कप में बड़ा छटका लगा। अफगानिस्तान के विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद भी इस विश्व कप से बाहर हो चुके हैं।
घुटने की चोट के कारण अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद शहजाद को बाहर का रास्ता दिखाया। लेकिन इस टीम में एक मोड़ तब आया जब शहजाद ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें साजिश के तहत टीम से बाहर किया गया है। मोहम्मद शहजाद ने कहा कि वो एकदम फिट है, पर उन्हें अनफिट करार देकर टीम से बाहर कर दिया गया।
विश्व कप में अफगान का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है टीम अब तक खेले गए चार मुकाबलों में से एक भी जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है।