दिन सोमवार, २२ जुलाई: गाचीबावली इंडोर स्टेडियम और मुक़ाबला पुनेरी पल्टन और हरियाणा स्टीलर्स के बीच- २०१९ प्रो कबड्डी लीग सीज़न का पहला मुक़ाबला क्या रही कहानी? आज प्रो कबड्डी २०१९ सीज़न का पहला मुक़ाबला हरियाणा स्टीलर्स के पाले में गया जब रेडर नवीन ने अपने शानदार प्रदर्शन से पुनेरी पल्टन को चारों खाने चित्त कर दिया।
क्या किया रेडर नवीन ने, कैसे मिली जीत?
मुक़ाबले के पहले हाफ में एक समय ऐसा भी था जब दोनों टीमें 6-6 से बराबरी पर थीं। पर मैच ख़त्म होने पहले ख़त्म होता नहीं और जीत-हार का फ़ैसला मैच ख़त्म होने के समय होता है। हालात ख़राब पर हरियाणा स्टीलर्स की दृढ़ता स्टील जैसी, मैच जाता भी तो कहाँ !
नवीन के शानदार रेड के दम पर पुनेरी पल्टन को ऑलआउट करके हरियाणा ने चार अंक हासिल कर लिए। इससे हरियाणा मैच में 11-6 से आगे हो गया। इसके आगे टीम ने 13वें मिनट में लीग में अपना 50वां मैच खेल रहे के सेल्वामणी के बेहरीन रेड के दम पर तीन अंक और लेकर स्कोर को 15-8 तक पहुंचा दिया। इसके बाद उसने पुणे को फिर से आलआउट करके अपनी बढ़त को 20-8 तक पहुंचा दिया।
ये भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी और २०११ विश्व कप फ़ाइनल
स्कोर था २२-१० का और समय बचे थे पहले हाफ को समाप्त होने में दो मिनट। टीम ने इसके बाद इसी स्कोर के साथ पहले हाफ की समाप्ति की।
दूसरे हाफ में हरियाणा ने अगले 10 मिनट तक भी अपनी बढ़त को कायम रखा। फ़िर तो रुकना ही नहीं था जीत के पहले, हरियाणा ने लगातार अंक लेते हुए 34-24 से मैच जीत लिया।
In India: Politics & Entertainment
इस मैच को जीतकर हरियाणा ने अपने कप्तान धर्मराज चेरालाथन का प्रो कबड्डी में १००वां मैच यादगार बना दिया। जीत का श्रेय गया आज के सबसे बढ़िया खिलाड़ी के नाम, हाँ रेडर नवीन जिन्होंने आज 14 अंक हासिल किए जिसमे एक सुपर-10 भी था। हरियाणा की इस जीत के हीरो नवीन के अलावा विकास काले ने चार अंक जीते। हरियाणा ने रेड से 15, टैकल से 14, आलआउट से चार और एक अतिरिक्त अंक बनाये।