खेलपत्र नमस्कार। एशियाई गेम्स में भारत की झोली में अब 3 गोल्ड आ गए है। जी हां सहीं सुना आपने एशियन गेम्स में भारतीय निशानेबाजी में सौरभ चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल के मेन्स इवेंट में गोल्ड मेडल जीत लिया है।
विनेश फोगाट ने एशियाई खेलों में गोल्ड जीतकर रचा इतिहास
आपको बता दें कि 16 साल की उम्र में एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीताने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है। इसी इवेंट में भारत के ही अभिषेक वर्मा ने ब्रॉन्च मेडल अपने नाम किया है। अभिषेक को कुल 219-3 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक भी जीता है।
आपको बता दें कि सौरभ ने विश्व जूनियर कप में तीन गोल्ड मेडल जीते थे। जिसके बाद उन्होंने एशियाड खेलों में अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। सौरभ के खेल को बेहतर बनाने के लिए फेमस शूटर जसपाल राणा ने भी उनके हुनर को निखारने में मदद की है।
जब मैदान पर विराट ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों से शेयर की ड्रिंक्स
वहीं सौरभ चौधरी के गोल्ड मेडल जीतने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 50 लाख रुपए देने की घोषणा की है। सरकार की तरफ से कहा गया है कि सीएम ने ऐलान किया है कि सौरभ चौधरी को राज्य सरकार में राजपत्रित अधिकारी का पद भी दिया जाएगा।