नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने बेहतरीन खेल के प्रदर्शन के द्वारा इंग्लैंड को टी-20 सीरीज में फतह कर ली है लेकिन टीम के लिए असली चुनौती अब आई है। आज से (गुरुवार) इंग्लैंड के खिलाफ भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।
इंग्लैंड के सपने को तोड़ क्रोएशिया पहुंची फाइनल में
आपको बता दें कि सीरीज का पहला मैच शाम 5 बजे से ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में खेला जाएगा। इस सीरीज में भी इंड़िया को अपना बेहतरीन खेल का प्रदर्शन बरकरार रखना चाहिए। वहीं इंग्लैंड की टीम इस सीरीज में अपनी हार का बदला लेने मैदान पर उतरेगी। अभी कुछ समय पहले ही इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर वनडे सीरीज में हराया था।
ऐसे में दोनों ही टीमों के बीच मुकाबला कड़ी टक्कर का देखा जा सकता है। वहीं अगर हम आईसीसी रैंकिंग में नजर डाले तो वनडे सीरीज में इंग्लैंड नंबर 1 पर है। इंग्लैंड ने 12 सीरीज में से 10 सीरीज में अपनी जीत फतह की है जबकि भारत को 9 ही सीरीज में जीत मिली है। ऐसे में भारत से इंग्लैंड कई आगे है।
टीम इंडिय़ा के खिलाड़ियों की बात करें तो टीम के विस्फोटक गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की फिटनेस पर अभी संशय बना हुआ है जो भारतीय टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को झटका, कोच तुषार अरोठे ने दिया इस्तीफा
वहीं जसप्रीत बुमराह मैच में नहीं खेल रहें है ऐसे में भारतीय गेंदबाजी की कमान कुलदीप यादव, उमेश यादव युजवेंद्र चहल के हाथों में होगी। अगर भुवनेश्वर आज का मैच नहीं खेलते है तो उनकी जगह टीम में सिद्धार्थ कौल या फिर शार्दुल ठाकुर को मिल सकती है।