आज का विषय विश्व के टॉप 10 विकेटकीपर बल्लेबाज़। क्रिकेट की दुनिया में आमतौर पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों का ही अधिकतर जिक्र किया जाता है। परंतु आपकी जानकारी के लिए बता दें कि क्रिकेट की दुनिया में विकेटकीपिंग सर्वाधिक कठिन जॉब मानी जाती है। एक अच्छा विकेटकीपर होने के लिए यह आवश्यक है कि उसके अंदर बहुत अधिक एकाग्रता हो और उसका दिमाग तेज़ और शरीर फ्लैक्सिबल हो।
बता दें कि एक अच्छा विकेटकीपर टीम का सबसे अधिक महत्वपूर्ण खिलाड़ी होता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे विश्व के टॉप 10 विकेटकीपर बल्लेबाज़ जो अपनी शानदार परफॉर्मेंस के कारण दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं।
10. एंडी फ्लावर (ज़िंबाब्वे)
जिंबाब्वे के एंडी फ्लावर एक बहुत ही सफल खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने जिंबाब्वे क्रिकेट टीम को एक कप्तान के रूप में भी काफ़ी मजबूत बनाया। बता दें कि उन्होंने विकेट के पीछे 316 खिलाड़ियों का शिकार किया। विश्व के टॉप 10 विकेटकीपर बल्लेबाज़ों में हैं शामिल फ्लावर।
9. एलेक स्टीवर्ट (इंग्लैंड)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के भूतपूर्व खिलाड़ी एलेक्स स्टीवर्ट अपने समय के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर थे। उन्होंने विकेट के पीछे 404 खिलाड़ियों का शिकार किया।
8. मोइन खान (पाकिस्तान)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मोइन खान एक बहुत ही कामयाब और महान विकेटकीपर थे। अभी तक पाकिस्तान में उनके जैसा कोई विकेटकीपर नहीं आया है। उन्होंने अपने क्रिकेट कैरियर में विकेट के पीछे 434 बार खिलाड़ियों को आउट करके अपना शिकार बनाया। विश्व के टॉप 10 विकेटकीपर बल्लेबाज़ों में हैं शामिल मोइन।
7. रोड मार्श (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रोड मार्श एक काफी फुर्तीले और चुस्त विकेटकीपर के रूप में जाने जाते थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि क्रिकेट के पीछे उन्होंने 800 से अधिक बार खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाकर आउट किया। यह भी जान लें कि यह 70 और 80 के दशक के सबसे लोकप्रिय और फेमस विकेटकीपर थे जिन्होंने उस दौरान काफी नाम कमाया था।
6. ब्रेंडन मैक्कलम (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड में जब भी कामयाब विकेटकीपर के बारे में बात होती है तो उनमें ब्रेंडन मैक्कलम का नाम भी आता है। इस महान विकेटकीपर बल्लेबाज ने क्रिकेट में विकेट के पीछे 530 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। विश्व के टॉप 10 विकेटकीपर बल्लेबाज़ों में हैं शामिल मैक्कलम।
5. इयान हिली (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के इयान हिली दुनिया के शीर्ष विकेटकीपर की सूची में शामिल है। जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 1988 में की थी। जिसमें उन्होंने 628 बार खिलाड़ियों को विकेट के पीछे अपना शिकार बनाया। विश्व के टॉप 10 विकेटकीपर बल्लेबाज़ों में हैं शामिल हिली।
4. कुमार संगकारा (श्रीलंका)
श्रीलंका के महान खिलाड़ी कुमार संगकारा ने 2015 में क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह दिया था। संगकारा एक बहुत ही बेहतरीन विकेटकीपर और एक शानदार बल्लेबाज थे। उन्होंने विकेट के पीछे 748 खिलाड़ी शिकार किए । विश्व के टॉप 10 विकेटकीपर बल्लेबाज़ों में हैं शामिल संगकारा।
3. महेंद्र सिंह धोनी (भारत)
भूतपूर्व भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बहुत ही सफल विकेटकीपर बल्लेबाज रहे हैं। धोनी दुनिया भर में अपनी विकेट के पीछे एकाग्र रहने के लिए प्रसिद्ध हैं। उनका दिमाग काफी स्मार्ट और एक्टिव है और उनकी बॉडी बहुत फ्लैक्सिबल है। एम एस धोनी ने अब तक 829 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। विश्व के टॉप 10 विकेटकीपर बल्लेबाज़ों में हैं शामिल धोनी।
2. एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट क्रिकेट दुनिया के बहुत ही बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज रहे हैं। बता दें कि यह विकेटकीपर काफ़ी मशहूर हैं जिनको उनकी शानदार परफॉर्मेंस के कारण दुनिया का सबसे दूसरा सफल विकेटकीपर कहा जाता है। इस महान बल्लेबाज़ ने 888 खिलाड़ियों को क्रिकेट में विकेट के अपना शिकार बनाया। विश्व के टॉप 10 विकेटकीपर बल्लेबाज़ों में हैं शामिल गिलक्रिस्ट।
1. मार्क बाउचर (साउथ अफ्रीका)
साउथ अफ्रीका के भूतपूर्व विकेटकीपर मार्क बाउचर एक बहुत ही कामयाब विकेटकीपर रहे हैं। बल्कि अगर हम यह कहें कि वह आज भी दुनिया के सर्वाधिक सफल विकेटकीपर है तो ऐसा कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा। उन्होंने लगभग 15 साल तक क्रिकेट खेला और उन्होंने 979 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यदि 2012 में उनकी आंख में गेंद ना लगती तो आज उनका यह आंकड़ा और भी अधिक होता।
Hello Friends, join our Telegram Channel via this link:
— SportsCrunch (@SportsCrunch) July 15, 2020
SportsCrunch?⚽️?
Cricket, Football, Tennis and every popular sports news, views, opinions and updates at your finger tips.https://t.co/0dzACSB5V8