खेलपत्र नमस्कार। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सभी सीरीज में जीत हासिल किया है। ऐसे में भारत ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-1 से जीत हासिल की है। इसी के साथ भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर घरेलू धरती में लगातार छठी सीरीज अपने नाम कर ली है।
भारत ने 3-1 से कब्जा किया सीरीज पर, रोहित-विराट रहे सीरीज के हीरो
अब टीम इंडिया को 4 नंवबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। इस बीच खबर मिल रही है कि धोनी को टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में नहीं चुना गया है।
कहा जा रहा है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों से धोनी ने टी-20 को लेकर बातचीत की गई थी। जिस पर कप्तान विराट ने वनडे सीरीज जीतने के बाद कहा कि महेंद्र सिंह धोनी वनडे टीम का अहम और जरुरी हिस्सा हैं। उनके किसी सीरीज में नहीं चुने जाने पर जरुरत से ज्यादा उम्मीद नहीं लगानी चाहिए।
इस बारें में ज्यादा जानकारी देते हुए कोहली ने कहा कि मैं यहां कह सकता हूं कि टीम सेलेक्शन से पहले सेलेक्टर्स और धोनी के बीच बाते हुई होगी। मैं उस बातचीत का हिस्सा नहीं हूं लेकिन धोनी चाहते थे कि टी-20 फॉर्मेंट में रिषंभ पंत को ज्यादा मौके मिलने चाहिए।
हिटमैन रोहित शर्मा ने खड़ा किया सिक्सर का पहाड़, पाक के इस खिलाड़ी को छोड़ा पीछे
कोहली ने कहा कि मुझे लगता है कि इस मुद्दे को लेकर लोग जरुरत से ज्यादा सोच रहे है। धोनी वैसे भी हमारे लिए वनडे में रेगुलर खेलते ही हैं तो ये सिर्फ एक युवा खिलाड़ी की मदद के लिए किया गया फैसला है।बाकी जो लोग कह रहे हैं, ऐसी कोई बात नहीं है।