खेलपत्र नमस्कार। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली मैदान पर इस समय सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में बहुत से रिकॉर्ड को हासिल किया है। रिकॉर्ड के साथ-साथ विराट को मैदान में अक्सर कई बार आक्रामक रूप में देखा गया है।
गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ 59 रन देकर चटकाए 8 विकेट
जो कई बार उनके करियर में विवाद भी उत्पन्न करता है। इन विवादों में सबसे आगे विवाद है फिंगरगेट, साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान यह विवाद सामने आया था। जब विराट कोहली ने एक ग्रुप के सदस्यों को अपने बाएं हाथ की बीच की उंगली दिखाई थी, जो कैमरे में कैद हो गई। जब यह वाक्या हुआ तो विराट उस समय बाउंड्री लाइन पर खड़े थे। इसके बाद जब माइकल क्लार्क ने बाउंड्री की तरफ शॉट घुमाया तो उसे रोकने के लिए कोहली बाउंड्री में खड़े कैमरामैन से जा टकरा भी गए थे।
इस घटना के बाद विराट कोहली ने ट्विटर पर इस बात की सफाई दी थी कि उन्हें कुछ दर्शकों ने मां और बहन से लेकर अपशब्द कहे थे। कोहली की इस बात का समर्थन करने के लिए आईपीएल के उनके साथ केविन पीटरसन और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी शामिल हुए थे। इस विवाद को लेकर कोहली को कई भारतीय खिलाड़िय़ों ने उनका साथ देते हुए कहा कि उन्हें दिल पर यह बात नहीं लेनी चाहिए और इन बातों को नजरअंदाज करना चाहिए।
अभी हाल ही में अपने एक निजी इंटरव्यू में कोहली ने इस विवाद से जुड़ी इस घटना से जुड़ा मजेदार पल साझा किया। कोहली ने कहा कि एक चीज जो उन्हें अच्छे से याद है कि सिडनी में दर्शकों ने मुझे बहुत खरी-खोटी सुनाई थी। वहां खड़े कुछ दर्शकों ने मेरे परिवार को लेकर अपशब्द कहे, जिसकी वजह से मुझे गुस्सा आ गया और मैंने अपनी बीच की उंगली दिखा दी।
यह करने पर मुझे नहीं लगा कि मैने कुछ गलत किया है। मैने अपनी मस्ती में था। अगले दिन मुझे मैच रेफरी रंजन मदुगले ने अपने कमरे में बुलाया और मैं सोच रहा था कि मैने क्या गलती की है। उन्होंने कहा, कल बाउंड्री लाइन में क्या हुआ था, मैनें कहा, कुछ नहीं।
क्रिकेट के सभी प्रारुपों से पूर्व तेज गेंदबाज आर पी सिंह ने लिया संन्यास
जिसके बाद मैच रैफरी ने मेरे सामने अखबार फेंका, उस अखबार में मेरी बड़ी सी फोटो पहले पेज पर थी। उस पेज के नीचे खिला था कि,, मुझे माफ कर दो, कृपया मुझे बैन मत करना। इस बात में गुस्सा हुआ लेकिन रंजन अच्छे व्यक्ति है जिन्होंने मुझे समझाया कि ऐसी चीजे हो जाती है।