4 साल में एक बार खेले जाने वाला विश्व कप जिसका इंतजार हर क्रिकेट प्रेमी को होता हैं। वहीं अब 2019 विश्व कप का आधा सफर पूरा हो चुका है ऐसे में अब धीरे-धीरे कदम सेमीफानल की और बढ़ते नजर आ रहे हैं। लेकिन इस टूर्नामेंट में रोजाना कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है जो क्रिकेट प्रेमियों को हैरानी में डाल देता है। एशिया की 2 टीमों के बीच मैच खेला गया, जिसमें अफगानिस्तान पर भारी पड़ गया बांग्लादेश। 62 रनों से जीत के साथ बांग्लादेश की सेमीफाइनल में जाने की राहें आसान हो गई। इस टीम में एक बाहुबाली ऐसा है जो विश्व कप में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाए जा रहा है। शाकिब अल हसन ने इस विश्व कप में कुछ ऐसे रिकॉर्ड बनाए है, जो इतिहास में वर्ल्ड चैम्पियन बनाते आए हैं।
In India: Politics & Entertainment
दरअसल, बांग्लादेश के धुंआधार गेंदबाज शाकिब अल हसन ने अफगानिस्तान के खिलाफ 50 रन बनाए और इसके साथ-साथ 5 विकेट भी लिए। ऐसा करने वाले शाकिब दूसरे खिलाड़ी बने हैं। इनसे पहले ऐसा 2011 विश्व कप में हुआ था और ये कारनामा भारत के खिलाड़ी युवराज सिंह के नाम है। ऐसे में शाकिब के परफॉर्मेंस की तुलना अब तक के सबसे बेस्ट ऑलराउंड प्रदर्शन के साथ होने लगी है।
विश्व कप में 50+ और 5 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
2011: युवराज सिंह बनाम आयरलैंड (50 रन, 5/31)
2019: शाकिब अल हसन बनाम अफगानिस्तान (51 रन, 5/29)
वर्ल्ड कप जीतने का एक और महासंयोग
1983 में कपिल देव और 2011 में युवराज सिंह ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने एक विश्व कप में शतक के साथ-साथ 5 विकेट लिए थे। और सबसे ध्यान देनी वाली बात ये थी कि दोनों की वक्त भारत विश्व चैंपियन बना था। लेकिन 2019 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाड़ी शाकिब अल हसन ये कारनामा कर चुकें हैं। शाकिब ने इस विशव कप में शतक जड़ने के साथ 5 विकेट भी लिए है।
बांग्लादेश के लिए खुशखबरी है कि उनकी टीम में ऐसा खिलाड़ी है जिसने टूर्नामेंट में शतक भी जड़ा हो और साथ-साथ एक पारी में पांच विकेट भी झटके हों।
इसे भी पढ़े: 3 सर्वाधिक स्कोर
विश्व कप में शतक और 5 विकेट झटकने वाले खिलाड़ी
कपिल देव: 8 मैच, 303 रन, 175 उच्चतम, बेस्ट बॉलिंग 5/43
युवराज सिंह: 9 मैच, 362 रन, 113 उच्चतम, बेस्ट बॉलिंग 5/31
शाकिब अल हसन: 6 मैच, 476 रन, 124* उच्चतम, बेस्ट बॉलिंग 5/29
वर्ल्ड कप 2019 में अब तक शाकिब अल हसन
मैच 6
रन 476
विकेट 10
वर्ल्डकप में 400+ और 10+ विकेट लेने वाले शाकिब अल हसन पहले क्रिकेटर हैं। वह इस समय दुनिया के नंबर 1 ऑलराउंडर हैं और लगातार अपने दम पर टीम को जीत दिलाते रहे हैं ये खिलाड़ी।