नमस्कार। भारत के बैंडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने एशियाई जूनियर चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में भारत को गोल्ड दिला दिया है।
लक्ष्य सेन ने ये कारनामा थाइलैंड के कुनलावुत वितिदसरन को हरा कर पाया है। लक्ष्य ने थाइलैंड के कुनलावुत को सीधे गेम में 21-19 और 21-18 से करारी शिकस्त दी। जकार्ता में खेले गए इस फाइनल मुकाबले के पहले गेम में 21-19 से लक्ष्य ने गेम जीता।
वहीं दोनों ही खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। लेकिन इस मुकाबले में भारत के लक्ष्य सेन ने बाजी मार के थाइलैंड के खिलाड़ी को हार का स्वाद चखाया। आपको बता दें कि लक्ष्य सेन भारत के ऐसे तीसरे पुरुष और ये खिताब अपने नाम करने वाले दूसरे पुरुष बन गए है।
वहीं अगर हम फाइनल मुकाबले के दूसरे गेम की बात करें तो दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। एक समय में दोनों ही खिलाड़ियों का स्कोर 14-14 से बराबरी पर था।
लेकिन भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन गेम पर भारी पड़े और गेम को 21-18 से जीतकर खिताब हासिल कर लिया। आपको बता दें कि इससे पहले लक्ष्य ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में इंडोनेशिया के इखसान लियोनार्डो इमानुएल रुमबे को 21-7,21-14 से सीधे मैचों में शिकस्त दी थी।