आज का विषय एथलेटिक्स से जुड़ी रोचक बातें और नियम। एथलेटिक्स एक ऐसा खेल है जिसके अंदर दौड़ने, चलने, कूदने, गोला फेंकना, भाला फेंकना आदि की 45 से भी ज्यादा प्रतियोगिताएं संग्रहित होती हैं। बता दें कि यह संसार का सबसे अधिक खेला जाने वाला खेल है क्योंकि इसको खेलने के लिए किसी विशेष उपकरण की आवश्यकता नहीं पड़ती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे एथलेटिक्स से जुड़ी रोचक बातें और नियम।
एथलेटिक्स से जुड़ी रोचक बातें
- एथलेटिक्स से जुड़ी रोचक बातें इसकी उत्पत्ति की कहानी के बिना अधूरी है। ऐसा माना जाता है कि एथलेटिक्स खेल की उत्पत्ति यूनान से हुई थी जिसके अंतर्गत यूनानी अपने देवता को प्रसन्न करने के लिए एथलेटिक्स की क्रियाओं का प्रदर्शन उत्सव के रूप में करते थे।
ये भी पढ़ें: कौन हैं क्रिकेट इतिहास में आज तक के सबसे बेहतरीन फील्डर?
- बता दें कि एथलेटिक्स क्रियाओं का आयोजन 776 ईसा पूर्व में हुआ था जिसमें महिलाओं को भाग लेने की अनुमति नहीं थी। इसके साथ यह भी जान लें कि उस समय उस खेल के पहले ओलंपिक विजेता कोरोइबोस थे।
- जिस जगह पर एथलेटिक्स खेल की क्रियाएं होती थी उस जगह को ओलंपिया के नाम से पुकारा जाता था।
- एथलेटिक्स से जुड़ी रोचक बातें अगर दौर दर दौर देखें तो पहले आधुनिक ओलिंपिक खेलों में इस खेल का एक बेहद महत्वपूर्ण पड़ाव था।जानकारी दे दें कि आधुनिक ओलंपिक खेल का पहला संस्करण 1896 में एथेंस में आयोजित हुए थे जोकि यूनान की राजधानी थी।
एथलेटिक्स से जुड़े कुछ नियम
- एथलेटिक्स में कूदने की प्रक्रिया में जो खिलाड़ी भाग लेते हैं उन्हें कुछ दूरी से भागकर आना होता है और अखाड़े के पास एक पट्टी लगी होती है जिससे लंबी कूद लेकर खिलाड़ी को अखाड़े में गिरना होता है। अगर कोई खिलाड़ी पट्टी से आगे पैर रखकर छलांग लगाता है तो वह कूदने के प्रयास में असफल समझा जाता है।
- ऊंची कूद में प्रतियोगी को क्रॉसबार के ऊपर से कूदना होता है। जिसमें उसको क्रॉसबार को छुए बिना ही उसके ऊपर से छलांग लगानी होती है। अगर कूदते समय क्रॉसबार गिर जाता है तो फिर खिलाड़ी की यह कूद विफल मानी जाती है।
ये भी पढ़ें: कौन हैं विश्व में सबसे बेस्ट टॉप 10 विकेटकीपर बल्लेबाज़?
- पोल वॉल्ट का खेल काफी साहस और चुनौतीपूर्ण होता है क्योंकि इसमें यदि खिलाड़ी जरा सी भी गलती करे तो उसके घायल होने की संभावना हो जाती है। अगर कभी छलांग लगाते समय पोल वॉल्ट टूट जाए तो ऐसे में अगर खिलाड़ी का शरीर क्रॉसबार को छूता नहीं है तो छलांग सफल मानी जाती है लेकिन यदि खिलाड़ी का शरीर क्रॉसबार से छू जाए तो छलांग असफल मानी जाती है।
- चक्का फेंकने की प्रतियोगिता में खिलाड़ी को घूम कर आगे की ओर छलांग लगाकर अपने स्थान पर खड़े रहकर फेंकना होता है। अगर कोई खिलाड़ी चक्का फेंकने के बाद बनाए गए परिवृत से बाहर निकल जाता है तो वह असफल समझा जाता है।
- इसी प्रकार भाला फेंकने की प्रतियोगिता में भाले को कंडे के ऊपर से ही फेकना चाहिए और सही थ्रो वह होता है जिसमें भाले की नोंक सबसे पहले जमीन को छुए। इस प्रतियोगिता में अगर कोई खिलाड़ी अपने शरीर को चिन्हित की गई रेखाओ या वृत्तखंड से स्पर्श कर देता है तो यह उल्लंघन समझा जाता है।
- गोला फेंकने की प्रतियोगिता में खिलाड़ी को वृत्त से बाहर नहीं आना चाहिए और ना ही अपने शरीर के किसी भी अंग को बनाए गए वृत्त यानि गोला फेंकने वाली जगह से स्पर्श करना चाहिए। स्पर्श होने पर यह फाउल समझा जाता है।
ये थे एथलेटिक्स से जुड़ी रोचक बातें और नियम। कमेंट्स में लिखना ना भूलें कि आपको ये कंटेंट कैसा लगा।
Hello Friends, join our Telegram Channel via this link:
— SportsCrunch (@SportsCrunch) July 15, 2020
SportsCrunch?⚽️?
Cricket, Football, Tennis and every popular sports news, views, opinions and updates at your finger tips.https://t.co/0dzACSB5V8