आज बात करेंगे कुछ अजीबोगरीब क्रिकेट रिकॉर्ड की। जिस प्रकार किसी भी खेल में रिकॉर्ड बनाना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। उसी तरह क्रिकेट में भी रिकॉर्ड बनाना और तोड़ना बहुत अहम माना जाता है। क्रिकेट की दुनिया एक ऐसी दुनिया है जहां पर खिलाड़ी आए दिन रिकॉर्ड बनाते हैं और कभी-कभी तो कुछ रिकॉर्ड ऐसे बन जाते हैं जिनकी कोई कल्पना तक भी नहीं कर सकता। ऐसे ही कुछ रिकॉर्ड ऐसे हैं जो बहुत अजीबोगरीब होने के साथ-साथ हैरान कर देने वाले हैं।
चोटिल होने की वजह से कभी मैच नहीं छोड़ा इस खिलाड़ी ने
क्रिकेट की दुनिया में किसी भी खिलाड़ी की फिटनेस अत्याधिक महत्वपूर्ण होती है। अगर कोई खिलाड़ी शारीरिक रूप से ठीक नहीं है तो वह फिर अपना खेल ठीक तरह से नहीं खेल सकता। परंतु आपको यह बात जानकर बहुत हैरानी होगी कि इंडियन क्रिकेट टीम में एक ऐसा खिलाड़ी भी था जिसने कभी भी चोट लगने की वजह से खेलना नहीं छोड़ा। वह कोई और नहीं बल्कि कपिल देव है।
ये भी पढ़ें: क्रिकेट के ऐसे कौन से रिकॉर्ड है जो कभी नहीं टूटेंगे?
कपिल देव भारतीय क्रिकेट टीम के भूतपूर्व कप्तान और खिलाड़ी रह चुके हैं। उनकी वजह से ही भारत ने 1983 में पहला वर्ल्ड कप जीता था। जब कभी भी कपिल देव के चोट लग जाया करती थी तो वह उस हालत में भी मैच खेलना नहीं छोड़ते थे। उन्होंने अपने कैरियर में 225 वनडे मैच और 131 टेस्ट मैच खेले हैं। है ना अजीबोगरीब क्रिकेट रिकॉर्ड ये?
लगातार पांच दिन तक की बल्लेबाजी
क्या आपने कभी सुना है कि किसी बल्लेबाज ने 5 दिनों तक लगातार टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी की है? टेस्ट क्रिकेट में कोई भी खिलाड़ी 2 या 3 दिन से अधिक दिन तक बल्लेबाजी नहीं कर सकता। लेकिन एमएल जयसिम्हा विश्व के पहले ऐसे बल्लेबाज़ थे जो टेस्ट क्रिकेट में लगातार 5 दिन तक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। बाद में 9 बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में यह अजीबोगरीब कारनामा कर चुके हैं। है ना अजीबोगरीब क्रिकेट रिकॉर्ड ये?
ये भी पढ़ें: वो रिकॉर्ड विराट कोहली के जिन्हें शायद कभी कोई तोड़ न पाए?
पहली ही गेंद पर छक्का
जब क्रिकेट में रिकॉर्ड बनाने की बात आती है तो क्रिस गेल को भूला नहीं जा सकता। वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम अधिकतर रिकॉर्ड दर्ज है परंतु क्रिस गेल का टेस्ट क्रिकेट मैच में पहली ही गेंद पर छक्का लगाने का रिकॉर्ड बहुत ही आश्चर्यजनक और अजीबोगरीब है। ऐसा करने वाले यह दुनिया के अकेले खिलाड़ी है। है क्या अजीबोगरीब क्रिकेट रिकॉर्ड ये?
मात्र छह छक्के लगाकर बने सबसे आक्रामक बल्लेबाज
डॉन ब्रैडमैन एक बेहतरीन और आक्रामक बल्लेबाज है। लेकिन शायद आपको यह बात नहीं पता होगी कि इन्होंने अपने क्रिकेट करियर में केवल छह छक्के लगाए। फिर भी वह अपने ज़माने के बल्लेबाजों में से सबसे अधिक आक्रामक बल्लेबाज़ माने जाते थे। है ये शामिल अजीबोगरीब क्रिकेट रिकॉर्ड में।
ये भी पढ़ें: स्टेफी ग्राफ का ओलिंपिक गोल्ड मेडल
100 से अधिक टेस्ट मैचों में कप्तानी का रिकॉर्ड
ग्रीम स्मिथ दक्षिण अफ्रीका के एक ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने 100 से भी ज़्यादा टेस्ट मैच खेले हैं और अपनी टीम की कप्तानी भी की। यह अपने आप में ही एक बहुत अजीबोगरीब रिकॉर्ड है जो ग्रीम स्मिथ के नाम है। है ना अजीबोगरीब क्रिकेट रिकॉर्ड ये?
ये थे पांच अजीबोगरीब क्रिकेट रिकॉर्ड। अगर आप किसी और रिकॉर्ड को जानते हैं जो इस सूची में होना चाहिए तो लिखना ना भूलें कमेंट्स में।
#स्पोर्ट्सक्रंच: क्रिकेट के ऐसे कौन से रिकॉर्ड है जो कभी नहीं टूटेंगे? https://t.co/Srg1bvXEMO
— SportsCrunch (@SportsCrunch) July 2, 2020