आज बात करेंगे विराट कोहली के पांच रिकॉर्ड की जो उन्हें अलग बनाते हैं। क्रिकेट की दुनिया में विराट कोहली को बहुत ही महान खिलाड़ी माना जाता है। एक बेहतरीन खिलाड़ी बनना आसान काम नहीं होता क्योंकि इसके लिए बेस्ट प्रदर्शन करके ख़ुद को साबित करना होता है। भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली न सिर्फ़ एक अच्छे कप्तान हैं बल्कि एक दिग्गज बल्लेबाज़ भी हैं। उन्होंने अपने कैरियर में जो रिकॉर्ड बनाए हैं वह बहुत ख़ास है परंतु कुछ रिकॉर्ड तो उनके ऐसे हैं जिनका टूट पाना बहुत मुश्किल है। विराट कोहली के पांच रिकॉर्ड ऐसे हैं जिनको तोड़ पाना शायद मुमकिन नहीं।
5. वनडे में सबसे तेज 10000 रन बनाने का रिकॉर्ड
वनडे क्रिकेट में कोहली ने सबसे कम पारियां खेली हैं और 10000 रन पूरे कर लिए हैं। बता दें उन्होंने सिर्फ 205 पारी खेली है। उनका सबसे कम पारियों में सबसे तेज़ 10000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ पाना बहुत कठिन है।
ये भी पढ़ें: क्या हैं भारतीय क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी उपलब्धियां?
4. टेस्ट में बतौर कप्तान 7 दोहरे शतक
2014 के आखिर में कोहली को इंडिया का टेस्ट कप्तान बनाया गया था। टेस्ट कप्तान बनने के बाद उन्होंने 7 दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया। उनका यह रिकॉर्ड तोड़ पाना भी आसान नहीं है। विराट कोहली के पांच रिकॉर्ड में है शामिल ये रिकॉर्ड।
3. लक्ष्य के पीछे सबसे अधिक वनडे शतक
यदि वनडे में शतक लगाने की बात करें तो विराट ने अपने वनडे कैरियर में 248 मैच खेले हैं और 93.25 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने 11867 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 43 शतक तथा 58 अर्धशतक भी लगाए। यदि लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक की बात करें तो उन्होंने 26 शतक लगाए। आगे भी वह अपनी इस शतक लगाने की सूची को बढ़ाते जाएंगे जिसको किसी भी खिलाड़ी के लिए तोड़ना मुमकिन नहीं होगा। विराट कोहली के पांच रिकॉर्ड में है शामिल ये रिकॉर्ड।
ये भी पढ़ें: कौन से हैं टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे रोमांचक ड्रॉ मैच?
2. बिना गेंद के विकेट हासिल
कोई भी गेंदबाज जब अपनी पहली ही गेंद पर विकेट हासिल करता है तो उसके लिए यह बहुत ही खुशी की बात होती है। लेकिन विराट कोहली एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी-20 में बिना लीगल गेंद डाले विकेट लिया था। यह टी-20 इंग्लैंड के विरुद्ध मैनचेस्टर में खेला गया था। इस मैच में विराट ने पहली बार बॉलिंग की थी। उनकी पहली गेंद ही वाइड थी और केविन पीटरसन को विकेटकीपर धोनी ने स्टंप आउट किया था। इस तरह से उन्होंने बिना गेंद डाले विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। विराट कोहली के पांच रिकॉर्ड में है शामिल ये रिकॉर्ड।
ये भी पढ़ें: रोचक बातें आंद्रेस इनियेस्ता के बारे में
1. आईपीएल सीज़न में सबसे अधिक रन
आईपीएल में विराट के नाम सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2016 में खेले एक आईपीएल सीजन में सबसे ज़्यादा 973 रन बनाए थे। 973 के अपने इस रिकॉर्ड में उन्होंने 4 शतक और 7 अर्धशतक 152.3 की स्ट्राइक रेट से लगाए थे। विराट का यह रिकॉर्ड इतनी आसानी से नहीं टूटने वाला। विराट कोहली के पांच रिकॉर्ड में है शामिल ये रिकॉर्ड।
ये भी पढ़ें: स्टेफी ग्राफ का ओलिंपिक गोल्ड मेडल
ये थे विराट कोहली के पांच रिकॉर्ड जिनको तोड़ना बेहद कठिन है। अगर आप कोई और रिकॉर्ड जानते हैं तो लिखना ना भूलें कमेंट्स में।
#स्पोर्ट्सक्रंच: क्यों है भारत में अन्य खेलों की तुलना में #क्रिकेट अधिक लोकप्रिय? https://t.co/82JL6oIhp1
— SportsCrunch (@SportsCrunch) June 27, 2020