कोरोनावायरस की वजह से आज पूरी दुनिया भर के लोग परेशान हैं और इससे क्रिकेट जगत भी अछूता नहीं रहा है । हाल ही में इंग्लैंड में हुआ जाने वाला क्रिकेट मैच अब 1 जून तक के लिए स्थगित कर दिया गया है । ईसीबी की ओर से की गई इस घोषणा के बाद अब इंग्लैंड के सभी क्रिकेट खिलाड़ी अपने औपचारिक प्रशिक्षण पर लौटने के लिए तैयार हैं । यह प्रशिक्षण अगले सप्ताह से व्यक्तिगत आधार पर होगा । कोरोना का क्रिकेट पर प्रभाव बाकी खेलों से अलग नहीं रहा, यहाँ देखें कैसे:
प्रशिक्षण में कौन-कौन होगा और यह कैसे काम करेगा ?
इस व्यक्तिगत ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए लगभग 30 लोगों की एक टीम बनाई गई है जिसमें एक कोच, शारीरिक प्रशिक्षक और अन्य प्रशिक्षक भी शामिल होंगे । यह सेशन 11 जगहों पर शुरू किया जाएगा । इस ट्रेनिंग के दौरान पहले गेंदबाज शुरुआत करेंगे क्योंकि उन पर अधिक भार होता है फिर 2 सप्ताह के बाद बल्लेबाज शुरुआत करेंगे ।
इस प्रशिक्षण के दौरान कौन-कौन सी सुरक्षा सावधानियां बरती जाएंगी ?
ईसीबी ने खिलाड़ियों और अन्य स्टाफ के लिए संपूर्ण सुरक्षा के बंदोबस्त किए हैं ताकि किसी को भी किसी प्रकार की कोई भी असुविधा न हो । कोरोना का क्रिकेट पर प्रभाव को देखकर सभी खिलाड़ियों और उनके सहयोगियों के लिए सुरक्षा का बंदोबस्त किया गया है जो इस प्रकार है:
- सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा-पूरा ध्यान रखा गया है ।
- सभी का बॉडी टेंपरेचर भी नियमित रूप से चेक किया जाएगा ।
- सुरक्षा के लिए किट का बंदोबस्त किया गया है ।
- बड़ी संख्या में लोगों को एकत्रित होने के लिए मना किया गया है ।
ये भी पढ़ें: टीम जिनके नाम हैं सबसे ज्यादा विकेटों वाली एकदिवसीय जीत
कब शुरू होगा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ?
क्रिकेट सीजन की शुरुआत:-
जैसा कि ईसीबी ने शुक्रवार को घोषणा करके कहा है कि 1 जुलाई तक इंग्लैंड में कोई क्रिकेट मैच नहीं खेला जाएगा । पहले 28 मई तक क्रिकेट स्थगित किया गया था लेकिन मौजूदा हाल में कोरोना का क्रिकेट पर प्रभाव की वजह से अब यह टाइम और बढ़ा दिया गया है । खिलाड़ियों की स्वास्थ्य सुरक्षा ओ प्राथमिकता दी गई है और उससे किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाएगा ।
काउंटी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की शुरुआत अब जुलाई तक ही संभव होगी । दूसरी ओर महिला टीम जून के अंत तक अपने प्रशिक्षण की शुरुआत करेगी । उम्मीद है कि खाली स्टेडियम में ही सीजन की शुरुआत होगी और दर्शक अपने घर पर बैठकर क्रिकेट मैच का आनंद ले सकेंगे ।
क्या यह क्रिकेट मैच बंद दरवाजों के पीछे खेला जाएगा?
कोरोना का क्रिकेट पर प्रभाव को देखकर ये कहा जा सकता है कि क्रिकेट मैच पर भी काफ़ी असर पड़ा है इसलिए यदि हालात नहीं सुधरे तो फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भी बंद दरवाजों के पीछे खेला जाएगा । खिलाड़ियों और उनके सहयोगियों की पूरी सुरक्षा का इंतजाम किया जाएगा और लोग इसको अपने घरों में बैठकर टीवी पर देख सकेंगे ।
हालांकि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए स्टेडियम में भीड़ का होना अत्यधिक आवश्यक है परंतु इस समय सारे संसार में जो हालात चल रहे हैं उसके हिसाब से बिना लोगों के ही अंतरराष्ट्रीय मैच होंगे ।
ये भी पढ़ें: 10 हैरतअंगेज़ बातें लियोनेल मेस्सी के बारे में
कोरोना का क्रिकेट पर प्रभाव क्या होगा?
किसी भी खिलाड़ी का मनोबल बढ़ाने के लिए दर्शकों का होना बहुत ही आवश्यक है । ऐसे में क्रिकेट जब बिना दर्शकों के होगा तो जाहिर सी बात है खिलाड़ी अत्यधिक प्रोत्साहित नहीं होंगे । इसके अलावा खिलाड़ी भी एक दूसरे को न तो गले लगा सकेंगे और न ही हाथ मिला सकेंगे । यह एक तरह से एक बिल्कुल नया अनुभव होगा ।
कोरोना का क्रिकेट पर प्रभाव की वजह से बॉलर अब गेंद पर अपना पसीना और लार नहीं लगा सकेंगे क्योंकि इससे वायरस का खतरा है । ऑस्ट्रेलिया के एक निर्माता ने गेंद पर लगाने के लिए एक तरह का मोम बनाया है परंतु यह क्रिकेट के नियमों के ख़िलाफ़ है और इसके इस्तेमाल के लिए काफ़ी परिवर्तन की आवश्यकता होगी ।
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के बारे में क्या प्रोग्राम है ?
अंक तालिका कौन सी टीम कौन से स्थान पर है :-
भारत – 360
ऑस्ट्रेलिया – 296
न्यूजीलैंड – 180
इंग्लैंड – 146
पाकिस्तान – 140
सभी टीमों की 6 सीरीज होंगी जिनमें से तीन मैच उनके अपने देश में होंगे और बाकी तीन दूसरे देशों में खेले जाएंगे । 2021 तक शीर्ष में रहने वाली दोनों टीमों के बीच जून में फाइनल मैच होगा । यह मैच लॉर्ड्स में खेला जाएगा ।
ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा ओलिंपिक गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ी
अक्तूबर में टी-20 विश्व कप प्रतियोगिता कैसे होगी?
विश्वकप प्रतियोगिता 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होगा । यह टूर्नामेंट इस बार ऑस्ट्रेलिया में होना सुनिश्चित हुआ है और ऑस्ट्रेलिया के 13 वेन्यू इसके लिए चुने गए हैं । यह मैच पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है । इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेंगी और टोटल 45 मैच खेले जाएंगे ।
सबसे पहले मैच में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया का मुक़ाबला पाकिस्तान से होगा । ऐसी उम्मीद है कि यह टूर्नामेंट सीरीज काफी रोमांचित रहेगी । कोरोना का क्रिकेट पर प्रभाव जैसे ये टूर्नामेंट भी प्रभावित रह सकता है।
यह आर्थिक रूप से क्या प्रभाव डालता है ?
ईसीबी ने कहा है कि कोरोना का क्रिकेट पर प्रभाव की वजह से उसे लगभग 100 मिलियन का नुक़सान हो सकता है या फिर कम से कम 10 मिलियन पौंड तो जरूर होगा । लेकिन पीसीबी ने 61 मिलियन पौंड के पैकेज की घोषणा की है । इसके अलावा खिलाड़ियों ने भी 500000 डोनेट किया है और उनकी सैलरी भी काट ली गई है और सभी खिलाड़ी इस बात के लिए भी मान गए हैं कि वह अपनी प्राइज़ मनी भी छोड़ देंगे जो 1 मिलियन होगी ।
इसके साथ-साथ क्रिकेट एसोसिएशन, ईसीबी और 18 देशों में एग्रीमेंट हुआ है जिसके कारण 18 देशों के खिलाड़ी अपनी सैलरी में कटौती करवाएंगे। कुछ ऐसा ही रहा है कोरोना का क्रिकेट पर प्रभाव।
#SportsCrunch: #DoYouKnow the Top 10 #RunScorers in #IPL? https://t.co/kr6BB5N3Pl
— SportsCrunch (@SportsCrunch) May 18, 2020