एकदिवसीय क्रिकेट 1970 के आसपास शुरू हुआ था और कैरी पैकर वर्ल्ड सीरीज़ ने इसमें काफी बदलाव लाये। विश्व का पहला एकदिवसीय जनवरी 5, 1971 को मेलबर्न क्रिकेट मैदान ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड और मेज़बान ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था। उस समय से आजतक एकदिवसीय में काफ़ी बदलाव हुए हैं और काफ़ी सारे कीर्तिमान भी बने हैं जो समाचार जगत में छाये रहे हैं। सीमित ओवरों की वजह से और दौर गेंदबाज़ों का, पर ये दौर बल्लेबाज़ों के दौर में बदला भी। आज हम बात करेंगे ऐसे दूसरे पड़ाव के बारे में जो बल्लेबाज़ों ने कीर्तिमान की किताबों में अंकित कराया। आज बात करते हैं उन 5 क्रिकेटरों के बारे में जिन्होंने सबसे पहले 2000 एकदिवसीय रन बनाये।
5. डेस्मंड हेंस
वेस्टइंडीज़ के महान सलामी बल्लेबाज़ डेस्मंड हेंस उन क्रिकेटरों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं जिन्होंने बनाये थे सबसे पहले 2000 एकदिवसीय रन। हेंस, जो 1000 एकदिवसीय रन बनाने वाले विश्व के पांचवें क्रिकेटर थे, ने अपना 2000वां रन अपने 64वें एकदिवसीय मैच की 64वीं पारी में बनाया था। हेंस वेस्टइंडीज़ के तीसरे क्रिकेटर थे जिन्होंने 1000 और 2000 एकदिवसीय रन बनाये थे।
हेंस ने अपने करियर का ये पड़ाव फरवरी 11, 1984 को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर हुए बेंसन एंड हेज़ेज़ वर्ल्ड सीरीज़ कप के दूसरे फ़ाइनल में मेज़बान ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पाया था।
वेस्टइंडीज़ के लिए बल्लेबाज़ी की शुरुआत करते हुए हेंस ने 53 गेंदों पर मात्र 18 रन बनाये और कैरिबियाई टीम ने 222/5 का स्कोर बनाया। विव रिचर्ड्स ने इस पारी में 70 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली थी। मैच टाई हुआ क्यूंकि मेज़बान ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने खाते के ओवरों में 222/9 का स्कोर ही बनाया।
4. गॉर्डन ग्रीनिज
वेस्टइंडीज़ के स्वर्णिम काल के महान सलामी बल्लेबाज़ी की धुरी रहे गॉर्डन ग्रीनिज उन क्रिकेटरों की सूची में चौथे स्थान पर हैं जिन्होंने बनाये थे सबसे पहले 2000 एकदिवसीय रन। ग्रीनिज, जो 1000 एकदिवसीय रन बनाने वाले विश्व के दूसरे क्रिकेटर थे, ने अपना 2000वां रन अपने 49वें एकदिवसीय मैच की 49वीं पारी में बनाया था। गॉर्डन वेस्टइंडीज़ के दूसरे क्रिकेटर थे जिन्होंने 1000 और 2000 एकदिवसीय रन बनाये थे, महान विव रिचर्ड्स के ठीक पीछे।
ग्रीनिज ने अपने करियर का ये पड़ाव अक्टूबर 13, 1983 को भारत के श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर मैदान पर हुए मुक़ाबले में मेज़बान भारत के ख़िलाफ़ पाया था।
वेस्टइंडीज़ के लिए बल्लेबाज़ी की शुरुआत करते हुए ग्रीनिज ने 58 गेंदों पर 44 रन बनाये और कैरिबियाई टीम ने बारिश प्रभावित इस मुक़ाबले में जीत का लक्ष्य 10 विकेट रहते ही प्राप्त कर लिया।
3. ज़हीर अब्बास
पाकिस्तान के महान बल्लेबाज़ ज़हीर अब्बास उन क्रिकेटरों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं जिन्होंने बनाये थे सबसे पहले 2000 एकदिवसीय रन। अब्बास, जो 1000 एकदिवसीय रन बनाने वाले विश्व के सातवें क्रिकेटर थे, ने अपना 2000वां रन अपने 45वें एकदिवसीय मैच की 45वीं पारी में बनाया था। ज़हीर पाकिस्तान के पहले क्रिकेटर थे जिन्होंने 1000 और 2000 एकदिवसीय रन बनाये थे।
In India: Politics & Entertainment
ज़हीर ने अपने करियर का ये पड़ाव अक्टूबर 2, 1983 को भारत के जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम पर हुए मुक़ाबले में मेज़बान भारत के ख़िलाफ़ पाया था।
पाकिस्तान के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करते हुए अब्बास ने महान भारतीय गेंदबाज़ कपिल देव की गेंद पर एलबीडब्ल्यू होने के पहले 59 गेंदों पर 48 रन बनाये। पाकिस्तान टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 167 रनों का लक्ष्य रखा जिसे भारत ने 4 विकेट रहते ही पा लिया।
2. विव रिचर्ड्स
वेस्टइंडीज़ के स्वर्णिम काल की महान बल्लेबाज़ी की धुरी रहे विव रिचर्ड्स उन क्रिकेटरों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं जिन्होंने बनाये थे सबसे पहले 2000 एकदिवसीय रन। रिचर्ड्स, जो 1000 एकदिवसीय रन बनाने वाले विश्व के पहले क्रिकेटर थे, ने अपना 2000वां रन अपने 49वें एकदिवसीय मैच की 48वीं पारी में बनाया था। रिचर्ड्स वेस्टइंडीज़ के पहले क्रिकेटर थे जिन्होंने 1000 और 2000 एकदिवसीय रन बनाये थे।
विवियन ने अपने करियर का ये पड़ाव जून 15, 1983 को लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर हुए प्रुडेंशियल वर्ल्ड कप मुक़ाबले में भारत के ख़िलाफ़ पाया था।
वेस्टइंडीज़ के लिए बल्लेबाज़ी के तीसरे क्रम पर आते हुए रिचर्ड्स ने 146 गेंदों पर 119 रन बनाये। कैरिबियाई टीम ने इस मुक़ाबले में भारत के सामने 283 रनों का जीत का लक्ष्य रखा। जवाब में भारत की टीम केवल 216 रन ही बना पायी।
1. ग्रेग चैपल
ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज़ ग्रेग चैपल उन क्रिकेटरों की सूची में शीर्ष हैं जिन्होंने बनाये थे सबसे पहले 2000 एकदिवसीय रन। चैपल, जो 1000 एकदिवसीय रन बनाने वाले विश्व के तीसरे क्रिकेटर थे, ने अपना 2000वां रन अपने 55वें एकदिवसीय मैच की 54वीं पारी में बनाया था। ग्रेग चैपल ऑस्ट्रेलिया के पहले क्रिकेटर थे जिन्होंने 1000 और 2000 एकदिवसीय रन बनाये थे।
ग्रेगरी ने अपने करियर का ये पड़ाव फरवरी 13, 1982 को ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर मेज़बान न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ पाया था।
241 रनों के लक्ष्य का पीछा करती ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्लेबाज़ी के चौथे क्रम पर आते हुए चैपल ने 92 गेंदों पर 108 रन बनाये। हालाँकि ये मैच ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में नहीं रहा और मेहमान टीम 194 पर सिमट गयी।