आज जानते हैं कुछ दिलचस्प तथ्य सुनील गावस्कर के बारे में । भारतीय क्रिकेट ने दुनिया को कुछ बेहतरीन बल्लेबाज़ दिये हैं। ऐसे ही एक थे सुनील “लिटिल मास्टर” गावस्कर, जो अपने दौर के सबसे अच्छे बल्लेबाज़ माने जाते थे। उनको अपने दौर का सबसे पूर्ण टेस्ट बल्लेबाज़ कहा जाता था और उनके वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ के रिकॉर्ड को देखें तो पता लगता है कि क्यूँ। जिसने भी उस दौर की वेस्टइंडीज़ की गेंदबाज़ी देखी है वो समझ सकता है कि गावस्कर को इतना महान क्यूँ कहा जाता है! तो, क्या हैं कुछ दिलचस्प तथ्य सुनील गावस्कर के बारे में?
बॉम्बे स्कूल ऑफ़ बैटिंग के लिए थे मशहूर
एक दिलचस्प तथ्य सुनील गावस्कर के बारे में है कि वो बॉम्बे स्कूल ऑफ़ बैटिंग या बैट्समैनशीप के लिए जाने जाते हैं जिसे रणजी ट्रॉफी में खड़ूस बैटिंग भी कहा जाता है। मुंबई (तब बॉम्बे) के देश को काफ़ी सारे अच्छे बल्लेबाज़ दिये हैं जिसका कारण खेलों के लिए बुनियादी सबकुछ मौजूद होना है, विशेषकर क्रिकेट के लिए। ये आज़ादी के पहले से ही एक केंद्र रहा है क्रिकेट का।
क्लब क्रिकेट काफ़ी मशहूर रहा है मुंबई का और एक बेहद प्रसिद्ध तरह की बैटिंग के लिए जाना जाता है। क्रिकेट कोच बल्लेबाज़ों को अपने स्वार्थ के लिए लम्बे समय तक अपने व्यक्तिगत स्कोर के लिए खेलने के लिए प्रोत्साहित करते रहे हैं। ये थोड़ा टीम विरोधी लगता होगा पर है नहीं। इसका मतलब था कि बल्लेबाज़ अपने विकेट को इतना महत्वपूर्ण बना देता था कि उसे आउट करना बेहद मुश्किल था।
ये भी पढ़ें: कौन है भारतीय क्रिकेट टीम का सर्वश्रेष्ठ कप्तान- धोनी, कोहली या कपिल ?
नतीज़ा ना केवल व्यक्तिगत, बल्कि टीम स्कोर भी काफ़ी ज्यादा बनते थे। ये बॉम्बे या मुंबई स्कूल ऑफ बैटिंग या फ़िर खड़ूस बैटिंग के नाम से मशहूर है। गावस्कर इस बैटिंग स्टाइल के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ थे शायद। दिलचस्प तथ्य सुनील गावस्कर के बारे में?
टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन
टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ थे सुनील गावस्कर। सुनील ने अपने 10000 रन 124वें टेस्ट की 212वीं पारी में बनाये थे। आज का रिकॉर्ड देखें तो वो ऐसा करने वाले सबसे तेज़ बल्लेबाज़ों में आठवें स्थान पर हैं। और सबसे ज्यादा रनों के आंकड़े में 12वें स्थान पर हैं सनी गावस्कर। दिलचस्प तथ्य सुनील गावस्कर के बारे में?
टेस्ट क्रिकेट में 34 शतक
दिलचस्प तथ्य सुनील गावस्कर के बारे में ये भी है कि जब सनी गावस्कर ने अपने खेल करियर पर विराम लगाया तब उनके नाम 34 टेस्ट शतक थे, जो उन्हें दुनिया का सबसे ज़्यादा शतक बनाने वाला क्रिकेटर बनाते थे। आज भी वो सबसे ज़्यादा टेस्ट शतकों के मामले में दुनिया के संयुक्त छठे बल्लेबाज़ हैं ब्रायन लारा, यूनिस खान और महेला जयवर्धने के साथ।
ये भी पढ़ें: 1928 का ओलिंपिक गोल्ड मेडल
टेस्ट की दोनों पारियों में शतक
सुनील गावस्कर के नाम टेस्ट क्रिकेट की दोनों पारियों में शतक जड़ने का रिकॉर्ड है। उन्होंने ऐसा 3 बार किया है जो सबसे ज्यादा है और उनके सन्यास के तीन दशक से ज्यादा होने के बाद भी नहीं टूटा। सनी ने पहली बार ये कारनामा 1971 में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ पोर्ट ऑफ़ स्पेन में किया था जब उन्होंने पहली पारी में 124 तो दूसरी पारी में 220 रन बनाये थे। दूसरी और तीसरी बार उन्होंने ऐसा 1978 में किया पाकिस्तान में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ और कोलकाता में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़। उन्होने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 111 और 137 रन बनाये थे जबकि वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 107 और नाबाद 182 रन बनाये थे। ये था एक और दिलचस्प तथ्य सुनील गावस्कर के बारे में।
सबसे ज्यादा रन टेस्ट की दोनों पारियों में
सुनील गावस्कर ने पांच बार टेस्ट मैच की दोनों पारियों का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया। ये एक ऐसा रिकॉर्ड है जो उन्हीं बल्लेबाज़ों ने बनाया जो अपनी टीम के लिए बेहद सफल रहे। है न ये एक और दिलचस्प तथ्य सुनील गावस्कर के बारे में?
ये भी पढ़ें: क्या हैं कुछ दिलचस्प तथ्य कपिल देव के बारे में?
सर्वोच्च स्कोर पारी का
सनी गावस्कर ने 58 बार पारी का सर्वोच्च स्कोर बनाया है जो उनके बैटिंग की महानता को बयान करता है। बेहद सुदृढ़ तकनीक के धनी सुनील गावस्कर को रिकॉर्ड से तो नहीं तौला जा सकता पर सचिन के पहले के दौर के रिकॉर्ड मशीन थे वो। क्रिकेट में बल्लेबाज़ी के ढेर सारे कीर्तिमान थे उनके नाम। है न ये सारे दिलचस्प तथ्य सुनील गावस्कर के बारे में ?
#स्पोर्ट्सक्रंच: क्या हो जाना चाहिए महेंद्र सिंह धोनी को रिटायर? https://t.co/ItMIgZIWGS
— SportsCrunch (@SportsCrunch) June 8, 2020