क्रिकेट और बल्लेबाज़- रिकॉर्ड तो बनते टूटते रहते हैं। इस खेल की यही रीत है कि क्रिकेटर्स रिकॉर्ड बनाते हैं और फिर उनके बाद कोई और रिकॉर्ड के आगे निकल जाता है। बल्लेबाज़ी पिछले दौरों से अब के दौर में आसान मानी जाती रही है कभी ये कहके कि गेंदबाज़ी का पैनापन कम हुआ है तो कभी के कहके कि पिच बल्लेबाज़ी के माफ़िक़ बनाये जा रहे हैं। जो भी हो, रिकॉर्ड बनाना आसान तो नहीं है वो भी एक ऐसे खेल में जिसमें प्रतिद्वंदिता बहुत ही रही है। आज हम एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज़ ३००० रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों के बारे में बात करेंगे।
गैरी कर्स्टन (दक्षिण अफ्रीका)
२०११ विश्व कप विजेता कोच गैरी कर्स्टन अपने खेल के दिनों में बल्लेबाज़ी की धूम मचाये रखते थे । विश्व कप में सबसे बड़े स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज़ों में शामिल ये दक्षिण अफ्रीकाई खिलाड़ी सबसे दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरा सबसे तेज़ ३००० रन बनाने वाला बल्लेबाज़ भी है।
In India: Politics & Entertainment
गैरी ने ये उपलब्धि ६ दिसंबर १९९७ को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ प्राप्त की थी जो गैरी की ७२वीं एकदिवसीय पारी थी । गैरी सबसे तेज़ ३००० एकदिवसीय रन बनाने की उपलब्धि में पांचवें पायदान पर हैं।
गॉर्डन ग्रीनिज (वेस्टइंडीज)
वेस्टइंडीज की अपनी स्वर्णिम पीढ़ी थी जिसने दुनिया पर राज किया था। यह अभी भी क्रिकेट प्रशंसकों की यादों में रहता है। और सुनहरी यादों में कुछ यादें थीं गॉर्डन ग्रीनिज की।
बेहद बढ़िया तकनीक और स्वभाव के अलावा, ग्रीनिज खेल के सज्जन खिलाड़ी माने जाते हैं, जो ३००० एकदिवसीय रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज वेस्टइंडीयन थे।
उन्होंने १७ अक्टूबर १९८६ को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पेशावर में ये मुक़ाम पाया। ग्रीनिज सबसे तेज़ ३००० एकदिवसीय रन बनाने की उपलब्धि में चौथे पायदान पर हैं।
सर विवियन रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज)
क्रिकेट खेल के एक महान सेवक विव रिचर्ड्स ऐसे समय में बल्लेबाजी को आसान बनाने में माहिर थे जो गेंदबाजों का दौर माना जाता था। उस दौर में बल्लेबाजी शायद क्रिकेट का सबसे मुश्किल हिस्सा था।
निडर और निष्ठुर विव रिचर्ड्स ने अपने ३००० एकदिवसीय रन ३१ मई १९८४ को एक बेहद शक्तिशाली अंग्रेज टीम के खिलाफ बनाये थे। ६९ पारियों में ३००० रन बनाने वाले रिचर्ड्स इस उपलब्धि में तीसरे पायदान पर हैं।
बाबर आज़म (पाकिस्तान)
पाकिस्तान के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ बाबर सबसे तेज़ ३००० एकदिवसीय रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में दूसरे पायदान पर हैं। बाबर ने ये उपलब्धि २६ जून को विश्व कप में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ बनाया।
आज़म पाकिस्तान की सीनियर टीम में पाकिस्तान जूनियर और सब जूनियर टीमों में रन बनाने के बाद आये। आज़म ने ये उपलब्धि ६८ पारियों में पायी।
हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका)
सबसे तेज़ २००० एकदिवसीय रन और अब सबसे तेज़ ३००० एकदिवसीय रन, हाशिम अमला का खेल के लिए प्रेम अडिग है। उनके खेल में उम्र के साथ बेहतरी भी आती रही है, ऐसे कि दक्षिण अफ्रीकाई टीम को ये संजो कर रखना चाहिए था ।
अमला ने २८ अगस्त २०१२ को साउथेम्प्टन में इंग्लैंड के खिलाफ अपने ३००० एकदिवसीय रन बनाये जो इतने रन बनाने वाले किसी भी बल्लेबाज़ से काफ़ी काम मैचों में है। अमला ने ये आंकड़ा ५७ पारियों में पायी। दूसरे पायदान वाले बाबर आज़म उनसे ११ पारी दूर हैं।