एकदिवसीय क्रिकेट ने कुछ महत्त्वपूर्ण व्यक्तिगत और टीम उपलब्धियां देखी हैं। और देखा है नौसिखिये खिलाडियों को अच्छे क्रिकेटर में और फिर खेल के महान सेवकों में बदलते हुए। जब हम इन महान खिलाडियों के परिपक्व होने को देखते हैं तो पता चलता है कि सीखने वालों के लिए कोई सीमा नहीं होती। आज बात करेंगे सबसे तेज़ 9000 एकदिवसीय रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों के बारे में।
5. ब्रायन लारा
वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी ब्रायन लारा, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया है, सबसे तेज़ 9000 एकदिवसीय रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की इस सूची के पांचवें पायदान पर हैं। करिबिअन्स के रिकॉर्ड मशीन लारा अपने ९००० रन तक २४६वें एकदिवसीय मैच की २३९वीं पारी में पहुंचे थे।
जब लारा ने अपने ९००० रन पूरे किये तो उनसे पहले और उनसे तेज़ ९००० रन बन चुके थे। वो तब इस सूची के तीसरे पायदान पर थे, पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और महान सचिन तेंदुलकर के पीछे। मतलब, लारा कभी भी इस सूची के शीर्ष के दावेदार नहीं थे। लारा ने ये मुक़ाम जनवरी १४, २००५ को मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर मेज़बान ऑस्ट्रेलिया टीम के ख़िलाफ़ हासिल किया। उस मैच में ६८ गेंदों पर ५८ रन बनाने वाले लारा मैच के नतीजे के हिसाब से ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और ३०२ के स्कोर का पीछा करती वेस्टइंडीज की टीम ११६ रनों से मुक़ाबला हार गयी।
4. सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के भगवान् सचिन तेंदुलकर सबसे तेज़ 9000 एकदिवसीय रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में चौथे पायदान पर हैं। सलामी बल्लेबाज़ तेंदुलकर, जिन्हें पिछले ३ दशक के क्रिकेट का महानतम खिलाड़ी माना जाता है, ने अपने ९००० रन अपने २४२वें एकदिवसीय मैच की २३५वीं पारी में बनाये थे।
जब तेंदुलकर ने अपने ९००० रन पूरे किये तो वो ऐसा करने वाले बल्लेबाज़ों में सबसे तेज़ थे। तेंदुलकर इस सूची के शीर्ष पर करीबन ४ साल रहे जब हमवतन सौरव गांगुली ने उनसे ये कीर्तिमान छीन लिया। १९९७ के विज़डन क्रिकेटर रहे तेंदुलकर ने ये मुक़ाम मार्च १९, २००० को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ मैदान पर मेहमान दक्षिण अफ्रीका टीम के ख़िलाफ़ हासिल किया।
In India: Politics & Entertainment
उस मैच में गांगुली के साथ पारी की शुरुआत करने वाले सचिन ने ८९ गेंदों पर ९३ रनों की पारी खेली। हालाँकि नतीजे के हिसाब से ये मैच भारत हार गया और दक्षिण अफ्रीका के ३२१ के स्कोर का पीछा करती भारत की टीम केवल ३१० रन बना पायी।
3. सौरव गांगुली
२००० के सिएट क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर सौरव गांगुली सबसे तेज़ 9000 एकदिवसीय रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। दादा नाम से प्रशंसकों में विख्यात उच्च क्रम बल्लेबाज़ गांगुली ने अपने ९००० रन अपने २३६वें एकदिवसीय मैच की २२८वीं पारी में बनाये थे।
जब गांगुली ने अपने ९००० रन पूरे किये तो वो ऐसा करने वाले बल्लेबाज़ों में सबसे तेज़ थे। मतलब, उन्होंने हमवतन पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर के करीबन ४ साल पुराने कीर्तिमान को अपने नाम किया था। सौरव ने ये मुक़ाम जनवरी ९, २००४ को मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर मेज़बान ऑस्ट्रेलिया टीम के ख़िलाफ़ हासिल किया। उस मैच में लक्ष्य का पीछा करती भारतीय टीम के पहले विकेट के पतन के बाद पिच पर आये सौरव गांगुली ने ८३ गेंदों पर ८२ रनों की पारी खेली। नतीजे के हिसाब से ये मैच ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में रहा और उनके २८९ के स्कोर का पीछा करती भारत की टीम २७० रनों पर सिमट गयी।
2. एबी डिविलियर्स
एक क्रिकेटर जिनको आईसीसी एकदिवसीय टीम ऑफ़ द ईयर में कई बार शामिल किया गया, पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डिविलियर्स सबसे तेज़ 9000 एकदिवसीय रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। आईसीसी क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर २०१०, डिविलियर्स ने अपने ९००० रन अपने २१४वें एकदिवसीय मैच की २०५वीं पारी में बनाये थे।
हालाँकि जब एबी ने अपने ९००० रन पूरे किये तो वो ऐसा करने वाले बल्लेबाज़ों में सबसे तेज़ बल्लेबाज़ थे। उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का १३ साल पुराना कीर्तिमान अपने नाम किया था। एबी ने ये मुक़ाम फरवरी २५, २०१७ को वेलिंग्टन के वेस्टपाक स्टेडियम पर न्यूज़ीलैंड टीम के ख़िलाफ़ हासिल किया। उस मैच में पहले खेलती दक्षिण अफ्रीकी टीम के बल्लेबाज़ एबी ने ८० गेंदों पर ८५ रनों की पारी खेली। नतीजे के हिसाब से ये मैच दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में रहा और उनके २७२ के स्कोर का पीछा करती न्यूज़ीलैण्ड की टीम ११२ पर ढेर हो गयी।
1. विराट कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली, जिन्होंने सबसे तेज़ ८००० रन भी बनाये हैं, सबसे तेज़ 9000 एकदिवसीय रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में शीर्ष स्थान पर हैं। उच्च क्रम बल्लेबाज़ कोहली ने अपने ९००० रन अपने २०२वें एकदिवसीय मैच की १९४वीं पारी में बनाये थे।
जब कोहली ने अपने ९००० रन पूरे किये तो वो ऐसा करने वाले बल्लेबाज़ों में सबसे तेज़ बल्लेबाज़ थे। मतलब, उन्होंने सबसे तेज़ ९००० रन बनाने का डिविलियर्स का करीबन ८ महीने पुराना कीर्तिमान ध्वस्त किया था। विराट ने ये मुक़ाम अक्टूबर २९, २०१७ को कानपूर के ग्रीन पार्क स्टेडियम पर न्यूज़ीलैण्ड टीम के ख़िलाफ़ हासिल किया। उस मैच में पहले खेलती भारतीय टीम के नंबर ३ बल्लेबाज़ी क्रम पर उतरे कोहली ने १०६ गेंदों पर ११३ रनों की आतिशी पारी खेली। नतीजे के हिसाब से ये रोमांचक मैच भारत के पक्ष में रहा और उनके ३३८ के स्कोर का पीछा करती न्यूज़ीलैण्ड टीम ३३१ रन ही बना पायी।