नई दिल्ली। हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी जिसमें टी-20 सीरीज भारत ने जबकि वनडे सीरीज इंग्लैंड ने जीती थी। इन सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वालों को आईसीसी रैकिंग में फायदा पहुंचा है।
वहीं आईसीसी पुरुष एक दिवसीय रैंकिंग में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को इसका फायदा सबसे ज्यादा पहुंचा है। आईसीसी वनडे रैकिंग में पहला स्थान मिला है जबकि चाइना मैन के नाम से मशहूर कुलदीप यादव को आईसीसी गेंदबाजों की लिस्ट में 6 स्थान मिला है।
भले ही भारत इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज हार गया हो लेकिन खेले गए तीनों वनडे मैचों में विराट ने 75, 45 और 71 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस ही वजह से उन्हें कुल 191 रन बनाए और उनको आईसीसी रैकिंग में 911 प्वाइंट्स मिले जिसकी बदौलत उनको रैकिंग में टॉप स्थान प्राप्त हुआ।
वहीं इस लिस्ट में इंग्लैंड के बल्लेबाज जिन्होंने अपनी टीम को दो मैचों में अपनी शतकीय पारी खेल कर मैच जीताया था जो रूट को आईसीसी रैकिंग में दूसरा स्थान मिला है। सीरीज में अच्छे प्रदर्शन के कारण उनको छठे स्थान से छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर पहुंचे।
तीसरा स्थान पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम को मिला है। वहीं डेविड वॉर्नर इस रैकिंग में नुकसान हुआ है जिस वजह से वह तीसरे स्थान से खिसकर पांचवें स्थान पर जा पहुंचे है। जबकि भारत के तूफानी बल्लेबाज रोहित शर्मा को चौथा स्थान और न्यूजीलैंड के रॉस टेलर को छठवा स्थान मिला है।
वहीं अगर हम गेंदबाजों की आईसीसी रैकिंग की बात करें तो इस समय अपनी चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर जसप्रीत बुमराह पहले स्थान पर है जबकि सीरीज में अच्छा प्रदर्शन के कारण भारत के गेंदबाज कुलदीप यादव को लिस्ट में छठा स्थान मिला है। इस लिस्ट में अफगानिस्तान के दिग्गज गेंदबाज राशिद खान को दूसरा स्थान मिला है।