आज देखेंगे अन्य क्रिकेटरों द्वारा द्रविड़ के बारे में कहावतों को। भारत के बेहतरीन बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ को ‘द वॉल’ के नाम से भी जाना जाता है। यह विश्व के अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 30,000 से भी ज़्यादा गेंदें खेली। इनकी बल्लेबाजी की प्रशंसा देश में ही नहीं विदेशों में भी होती है। आज हम आपको बताएंगे राहुल द्रविड़ के बारे में कुछ प्रतिष्ठित कहावतें जो उनके बारे में महान क्रिकेटरों ने कही हैं।
सचिन तेंदुलकर
राहुल द्रविड़ के बारे में सचिन तेंदुलकर का कहना है कि वह नए खिलाड़ियों के लिए एक परफेक्ट रोल मॉडल है क्योंकि उसने हम सभी के लिए एक महान उदाहरण पेश किया है। काफ़ी पसंद की जाती है द्रविड़ के बारे में कहावत ये सचिन की।
ये भी पढ़ें: बैडमिंटन खेलने का तरीका और 10 रोचक जानकारियां
ब्रायन लारा
महान क्रिकेटर ब्रायन लारा का राहुल द्रविड़ के बारे में कहना है कि अगर मुझे अपनी जिंदगी के लिए किसी से बैटिंग करानी होती तो वह कैलिस या फिर द्रविड़ होता। काफ़ी प्रसिद्ध है द्रविड़ के बारे में कहावत ये महान लारा की।
शेन वॉर्न
ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज शेन वार्न का राहुल के बारे में कहना है कि उनको द वॉल बिल्कुल सही कहते हैं। इसके अलावा उन्हें किला भी कह सकते हैं क्योंकि एक बार जब राहुल जम जाता है तो उसे आउट करने के लिए ऐसे बॉलिंग करनी होती है जैसे आप एक साथ दर्जन बंदूकों से उसे उड़ा रहे हो।
ये भी पढ़ें: क्यों है भारत में अन्य खेलों की तुलना में क्रिकेट अधिक लोकप्रिय?
ग्लेन मैकग्रा
ग्लेन मैकग्रा का कहना है कि राहुल औरों की तरह नहीं है जो हर बॉल पर रन बनाना चाहता हो और उसके गेम में कोई कमजोरी भी नहीं है। काफ़ी याद की जाती है द्रविड़ के बारे में कहावत ये मैक्ग्रा की।
क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल का राहुल द्रविड़ के बारे में कहना है कि राहुल मेरी तरह अटैकिंग क्रिकेट खेल सकता है लेकिन उसकी तरह मैं कभी नहीं खेल सकता हूं। है ना दिलचस्प द्रविड़ के बारे में कहावत ये गेल की?
ये भी पढ़ें: क्रिकेट में कौन से रिकॉर्ड है जिन्हें अभी विराट कोहली ने तोड़ना है?
स्टीव वॉ
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और शानदार बल्लेबाज स्टीव वॉ का राहुल द्रविड़ के बारे में कहना है कि पहले 15 मिनट में उसका विकेट ले लो अगर नहीं ले सकते तो बाकी के विकेट लेने की कोशिश करो।
नवजोत सिंह सिद्धू
भूतपूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू का राहुल द्रविड़ के बारे में कहना है राहुल द्रविड़ एक ऐसा खिलाड़ी है जो टूटे हुए कांच पर चल देगा अगर उसकी टीम उसे ऐसा करने को कहती है। काफ़ी लोकप्रिय है द्रविड़ के बारे में कहावत ये सिद्धू की।
ये भी पढ़ें: कौन है टी20 विश्व कप 2007 में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले शीर्ष 5 खिलाड़ी?
केविन पीटरसन
इंग्लैंड के शानदार खिलाड़ी केविन पीटरसन का राहुल द्रविड़ के बारे में कहना है कि मैंने राहुल को अपनी इनिंग्स खेलते हुए देखा है और वह कुछ ऐसा है जिसे मैं खुद करना चाहता हूं।
मैथ्यू हेडन
ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर मैथ्यू हेडन खुद भी एक महान बल्लेबाज रह चुके हैं। उनका राहुल द्रविड़ के बारे में कहना है कि अगर तुम सचमुच अग्रेशन देखना चाहते हो तो उसे राहुल द्रविड़ की आंखों में देखो। है ना रोचक द्रविड़ के बारे में कहावत ये हेडन की?
ये भी पढ़ें: क्या हैं कुछ दिलचस्प तथ्य सुनील गावस्कर के बारे में?
ये थे द्रविड़ के बारे में कुछ बेहद प्रसिद्ध कहावतें। अगर आपको भी ऐसी कोई कहावत याद है तो लिखना न भूलें कमेंट्स में।
#स्पोर्ट्सक्रंच: क्या है ओलंपिक खेलों से जुड़े कुछ बेहद रोचक तथ्य? #Olympics https://t.co/aLOWqegkLn
— SportsCrunch (@SportsCrunch) July 10, 2020