विश्व कप 2019 का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। फाइनल में जाने के लिए पहले अपनी गेंदबाजी का जादू बिखरने वाली टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। लेकिन ये विश्व कप बारिश के साये में खेला जा रहा है। इस विश्व कप में बारिश की वजह से काफी मैचों को रद् किया गया। अब मैच सेमीफाइनल पर आ चुका है और रिजर्व डे पर खेला जाएगा। लेकिन रिजर्व डे पर भी बारिश के बूंदें मंडरा रही हैं।
In Football: Top 5 Goals of David Silva
भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल के रिजर्व डे पर भी मैनचेस्टर में बारिश के पूरे आसार हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि मैच शुरु होने के कुछ देर बाद बारिश होने के आसार है। जिसके बाद 5 घंटों में फिर बारिश खेल में खलल डाल सकती है। इस बीच आसमान में काले बादल छाए रह सकते हैं और रुक-रुककर बारिश की के छींटे पड़ सकती हैं। रिजर्व डे पर मैच 47 ओवर की दूसरी गेंद से मैच शुरु होगा, लेकिन बारिश ने अगर खलल डाला तो ये मैच किरकिरा हो सकता है।
23 गेंद खेलने मैदान में उतरेगा न्यूजीलैंड
In India: Politics & Entertainment
सेमीफाइनल मैच में जिस वक्त बारिश आई उस वक्त न्यूजीलैंड की टीम 46.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 211 रन बना चुकी थी। आज रिजर्व डे का मैच वही से शुरु होगा जहां से खत्म हुआ था। यानी न्यूजीलैंड की पारी 47 ओवर की दूसरी गेंद से शुरू होगी और फिर से अगर बारिश बाधा नहीं पहुंचाती है तो टीम इंडिया को पूरे 50 ओवर खेलने का मौका मिलेगा। अगर रिजर्व डे पर भी बारिश होती है और मैच शुरू नहीं होता है तो मैच का नतीजा पॉइंट्स के बेस पर निकाला जाएगा और जिस टीम के ज्यादा पॉइंट होंगे, वह फाइनल का टिकट पाएगी।
इंग्लैंड के मौसम ने सभी के अरमानों पर पानी फेर दिया है। 2019 विश्व कप अब तक का सबसे खराब विश्व कप में गिना जाएगा क्योंकि इस विश्व कप में बारिश की वजह से आधे से ज्यादा मैच रद्द किए गए और अब मैच जब फाइनल पर आने वाला है तो लोगों का मजा और किरकिरा हो गया।