खेलपत्र नमस्कार। इंग्लैंड में भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरी टेस्ट मुकाबला जीत लिया है। तीसरे टेस्ट में शतकीय पारी खेलने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक बार फिर वनडे टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बन गए है। इससे पहले कोहली टेस्ट रैकिंग में दूसरे पायदान पर थे जबकि उस समय पहले पायदान पर ऑस्ट्रेलियन टीम के खिलाड़ी स्टीव स्मिथ थे।
पी.वी सिंधु कमाई के मामले में टॉप-10 खिलाड़ियों में शामिल
आपको बता दें कि कोहली ने आईसीसी टेस्ट रैकिंग में 937 पॉईंट्स हासिल किए है जिसके बाद उनको पहल स्थान प्राप्त हुआ है। कोहली ने रैकिंग पॉइंट में अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कोहली को सर्वकालिक टॉप 10 में शामिल होने के लिए महज एक अंक की जरूरत है।
इससे पहले सर ब्रैडमैन को 961 पॉइंट्स, स्टीव स्मिथ को 947 पॉइंट्स, लेन हटन 945, जबकि ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग के 942 पॉइट्स, और कुमार संगकारा 938 पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं।
एशियाड खेलों में महिला टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
बताते चले कि भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच में 203 रनों की लीड से मुकाबाल जीता। टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड की धरती पर उनके ही खिलाफ सबसे बड़ी जीत रही थी।