खेलपत्र नमस्कार। यूएस ओपन टूर्नामेंट के फाइनल में अमेरिका की टेनिस स्टार खिलाड़ी सेरेना विलियम्स पहुंच चुकी है। सेरेना ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में लातविया की अनस्तासिया सेवस्तोवा को 6-3, 6-0 से हराया था।
पांचवे टेस्ट में द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने से मात्र 59 रन पीछे कोहली
बताते चले कि सेरेना 31वीं बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचने वाली खिलाड़ी है। यूएस ओपन में यह उनका 9वां फाइनल मुकाबला होगा। वहीं यूएस ओपन के फाइनल मुकाबले में सेरेना की भिड़त जापान की नाओमी ओसाका से होगी।
वहीं जापान की ओसाका की बात करें तो उन्होंने अंतिम 4 के मुकाबले में अमेरिका की मेडिसन कीज को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से हराया था। ओसाका यूएस ओपन में एकल मुकाबलों के फाइनल में पहुंचने वाली जापान की पहली महिला खिलाड़ी बन गई है।
सेरेना अगर यूएस ओपन का खिताब जीत जाती है तो वह यह खिताब जीतने वाली चौथी खिलाड़ी बन जाएंगी। इससे पहले मार्गरेट कोर्ट, इवोन गूलागोंग और किम क्लिस्टर्स ने ऐसा कर चुकी हैं। जबकि इससे पहले साल 2014 में सेरेना ने यूएस ओपन का खिताब अपने नाम किया था। बता दें कि इस दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी के नाम अब तक कुल 6 खिताब दर्ज हो चुके है।
एशिया कप में धमाल मचाएंगे शिखर-रोहित: ब्रेट ली
वहीं अपना सेमीफाइनल मुकाबला जीतने के बाद कहा,, यह जीत बेहद खास है। पिछले साल इस समय मैं अपने बच्चे को जन्म देने के लिए हॉस्पिटल में थी। इस बार कोर्ट में हूं। इस गेम से मुझे प्यार है, इसलिए मैंने हमेंशा इस खेल को तैयार किया।