साल 2019 ने ना केवल बिग 3 को प्रतिस्पर्धा में देखा बल्कि नए खिलाड़ियों को इनके ख़िलाफ़ जीतते हुए भी देखा। ये नए खिलाड़ी या तो अपनी किशोरावस्था में थे या फिर 20 साल के आसपास, और इन्होने खेल के शीर्ष 40 का सफर भी पूरा कर चुका है। 2020 में ये खिलाड़ी और भी आगे जाना चाहेंगे और इनके खेल के शीर्ष 10 में आने की सम्भावना है। आज बात करते हैं ऐसे 7 खिलाड़ियों की जो पुरुष टेनिस के शीर्ष 10 खिलाड़ियों में आ सकते हैं।
7. ह्यूबर्ट ह्यूरकज़ (पोलैंड)
इस 22 साल के पोलिश खिलाड़ी ने पिछले 2 साल में अपने खेल के कुछ दांव दिखाए हैं। ह्यूरकज़ के लिए 2019 एक बचपन से बाहर निकलने जैसा रहा और उन्होंने पुरुष एकल का अपना पहला ख़िताब जीता। ये उपलब्धि उन्होंने विंस्टन-सालेम में जीता और फिर इस साल वो विश्व नंबर 33 पर भी पहुंचे।
साल के पहले पुरुष टेनिस टूर्नामेंट एटीपी कप 2020 में भी उन्होंने डिएगो श्वार्जमैन, बोर्ना शोरिश और डोमिनिक थिएम जैसे मजबूत विपक्षी खिलाड़ियों के ख़िलाफ़ मुक़ाबला जीता। ह्यूरकज़ के खेल को खेल पंडितों ने काफ़ी ऊँचा आँका है और माना जा रहा है कि सीज़न 2020 के अंत तक वो पुरुष टेनिस के शीर्ष 10 खिलाड़ियों में पहुँच सकते हैं।
6. बोर्ना शोरिश (क्रोएशिया)
क्रोएशिया का ये 23 साला खिलाड़ी जूनियर विश्व नंबर 1 और जूनियर यूएस ओपन चैंपियन भी था। शोरिश पिछले 3 सालों में काफ़ी नयी मंज़िलें तय करते रहे हैं और वो 2018 में सीनियर विश्व नंबर 2 भी बने। घुटने की चोट ने उन्हें काफ़ी समय खेल से दूर रखा और साल 2019 उन्होंने विश्व नंबर 28 के तौर पर ख़त्म किया।
शोरिश ने हाले ओपन 2018 में अपना सबसे बड़ा खिताब जीता था जब उन्होंने महान रोज़र फेडरर को फ़ाइनल में हराया था। उन्होंने क्रोएशिया की डेविस कप जीत में भी बहुमूल्य योगदान दिया। सीज़न 2020 में वो पुरुष टेनिस के शीर्ष 10 खिलाड़ियों में आने की कोशिश करेंगे।
5. अलेक्स द मिनोर (ऑस्ट्रेलिया)
इस २० साला ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने साल 2019 में विश्व शीर्ष 20 में कदम रख दिया है और नंबर 18 पर काबिज़ हैं। द मिनोर ने 2019 में ना केवल ३ पुरुष एकल प्रतियोगिताएं जीतीं सिडनी अंतर्राष्ट्रीय, एटलांटा ओपन और ह्युहई ओपन में बल्कि बाज़ेल ओपन के फ़ाइनल तक पहुंचे।
In India: Politics & Entertainment
अलेक्स, जो आजकल पूर्व टेनिस खिलाडी महान लेईटन ह्यूवीट से कोचिंग ले रहे हैं, के खेल में काफ़ी सुधार हो रहा है। अगले कुछ समय में वो नयी ऊंचाइयों के लिए तैयार लगते हैं। अलेक्स उन खिलाड़ियों में से हैं जिनके पुरुष टेनिस के शीर्ष 10 खिलाड़ियों में आने की प्रबल सम्भावना है।
4. निक किर्रईओस (ऑस्ट्रेलिया)
बेहद प्रतिभाशाली पर बेहद आत्मसंतुष्ट निक किर्रईओस एक और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं जो टेनिस की दुनिया में राज कर सकते हैं। बहुत से पूर्व खिलाड़ियों ने उन्हें भविष्य का ग्रैंड स्लैम चैंपियन और विश्व नंबर 1 माना है। बस इसके लिए उन्हें अपने अनुशासन और अपने खेल में क्रूरता बढ़ानी होगी।
किर्रईओस अपने करियर के सबसे ऊँचे विश्व नंबर 13 पर पहुंचे थे पर निरंतर जीत के अभाव में उन्होंने ये स्थान गँवा दिया। उन्होंने 2019 सीज़न विश्व नंबर 30 के तौर पर ख़त्म किया। वो ऑस्ट्रेलियन ओपन 2020 के घरेली चहेते हैं और पुरुष टेनिस के शीर्ष 10 खिलाड़ियों में आने का माद्दा रखते हैं।
3. ऎंड्रेइ रुब्लेभ (रूस)
इस २२ साला रूसी खिलाड़ी ने सीज़न 2019 में विश्व के शीर्ष 25 खिलाड़ियों की रैंकिंग में कदम रखा और साल नंबर 23 पर खत्म किया। रुब्लेभ जूनियर लेवल पर ग्रैंड स्लैम चैंपियन रहे हैं और उन्होंने 2014 में जूनियर फ्रेंच ओपन जीता था। 2019 में उन्होंने शीर्ष 10 खिलाड़ियों के ख़िलाफ़ काफ़ी सारे मैच जीते पर रोज़र फेडरर के ख़िलाफ़ सिनसिनाटी की जीत सबसे अच्छी रही।
2020 में ऎंड्रेइ विश्व के शीर्ष 10 खिलाड़ियों की रैंकिंग में पहुँचने वाले तीसरे रुसी खिलाड़ी बनना चाहेंगे। उनका आक्रामक खेल, बेहतरीन हिटिंग और सफलता की लगातार कोशिश उन्हें पुरुष टेनिस का भविष्य का सितारा बनाती है। पुरुष टेनिस के शीर्ष 10 खिलाड़ियों में आने में उनके खेल के ये आयाम मदद कर सकते हैं।
2. फेलिक्स ओज़ अल्यासीम (कनाडा)
कनाडा का ये 19 साला खिलाड़ी 2017 से ही अच्छा खेलता रहा है जब उन्होंने प्रोफेशनल टेनिस में पदार्पण किया था। युवा खिलाड़ी अल्यासीम को 2019 में देखना एक अच्छी अनुभूति थी। इस साल बीस साल से कम उम्र के ये खिलाड़ी शीर्ष 20 में थे। 2019 में चोट की वजह से खेल से काफ़ी समय दूर रहने के बावजूद उन्होंने साल का अंत विश्व नंबर 23 पर किया।
फेलिक्स जो 2016 के जूनियर यूएस ओपन चैंपियन रहे, मियामी मास्टर्स 2019 सेमीफ़ाइनल तक पहुंचे थे पर आगे जाने का मौका गँवा बैठे। अल्यासीम कनाडा के डेविस कप टीम के भी हिस्सा रहे जिसने फ़ाइनल खेला था। 2020 में उन्हें अपनी पुरुष एकल रैंकिंग सुधारनी है और ख़िताब जीतने हैं। और तब उन्हें पुरुष टेनिस के शीर्ष 10 खिलाड़ियों में आने से कोई नहीं रोक सकता।
1. डेनिस शापोवालोव (कनाडा)
कनाडा के उभरते खिलाड़ी शापोवालोव जूनियर विंबलडन चैंपियन रहे हैं। वो विश्व नंबर 14 तक का सफर पूरा कर चुके हैं। बाएं हाथ के ये खिलाडी एक हाथ वाले बैकहैंड के लिए जाने जाते हैं। उनका 2019 सीज़न बेहतरीन रहा था और उन्होंने स्टॉकहोम ओपन का ख़िताब जीता। इसके अलावा उन्होंने अपना पहला मास्टर्स फ़ाइनल खेला और अपनी टीम को डेविस कप फ़ाइनल में पहुँचाया।
शापोवालोव का खेल और उनका धैर्य भविष्य का विश्व नंबर १ और ग्रैंड स्लैम चम्पियन बताता है। 2019 के ऑस्ट्रेलियन ओपन में इस खिलाड़ी ने होने वाले चैंपियन नोवाक ज़ोकोविक से हारने के पहले बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इस साल भी शापोवालोव काफ़ी अच्छे फॉर्म में दिख रहे हैं। वो इस साल पुरुष टेनिस के शीर्ष 10 खिलाड़ियों में आ सकते हैं। वो इस साल के अंत के निट्टो एटीपी फ़ाइनल भी खेल सकते हैं।