आज बात करेंगे टी20 विश्व कप 2007 में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की। 2007 में होने वाला टी20 विश्व कप सभी दर्शकों के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण रहा था। विशेषकर भारत के लोगों के लिए क्योंकि भारत ने उस विश्व कप पर जीत हासिल की थी। जान लें कि यह टी20 विश्व कप टूर्नामेंट 2007 में पहली बार हुआ था जिसको भारत में अपने नाम कर लिया था।
फाइनल में भारत का मुकाबला पाकिस्तान की टीम से हुआ था जिसमें भारत ने पाकिस्तान को हराकर विश्व कप को जीता था। विश्व कप के इन मुकाबलों में सभी खिलाड़ियों ने बहुत बेहतरीन प्रदर्शन किया था। आज हम आपको बता रहे हैं ऐसे पांच शीर्ष गेंदबाज जिन्होंने लिए टी20 विश्व कप 2007 में सबसे ज़्यादा विकेट।
5. डैनियल वेटरी (न्यूज़ीलैंड) 11 विकेट
न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के बांये हाथ के स्पिनर डैनियल वेटरी का नाम भी टी20 विश्व कप 2007 में सबसे बेहतरीन शीर्ष गेंदबाजों की सूची में दर्ज है। उन्होंने उस टूर्नामेंट के टोटल 7 मैच खेले थे। उन्होंने 24 ओवरों में 128 रन देकर 11 विकेट अपने नाम किए थे। शामिल हुए ऐसे वो उन गेंदबाज़ों में जिन्होंने लिए टी20 विश्व कप 2007 में सबसे ज़्यादा विकेट।
ये भी पढ़ें: क्या हैं कुछ दिलचस्प तथ्य सुनील गावस्कर के बारे में?
4. शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान) 12 विकेट
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने टी20 विश्व कप 2007 में काफी बेहतरीन गेंदबाजी की थी। जिसके कारण वह उस टूर्नामेंट के शीर्ष गेंदबाजों में अपनी जगह बना सके। शाहिद अफरीदी ने उस टूर्नामेंट में 7 मैच खेले जिसमें उन्होंने 28 ओवर डालकर 188 रन दिए तथा 12 विकेट हासिल किए। शामिल हुए ऐसे वो उन गेंदबाज़ों में जिन्होंने लिए टी20 विश्व कप 2007 में सबसे ज़्यादा विकेट।
3. आरपी सिंह (भारत) 12 विकेट
भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार गेंदबाज आरपी सिंह का प्रदर्शन भी टी20 विश्व कप 2007 में काफ़ी बेहतरीन रहा था। उन्होंने कुल मैच 7 खेले थे जिसमें उन्होंने 24 ओवरो में 152 रन दिए। जान लें कि इन्होंने इन सभी मैचों में 12 विकेट अपने नाम किए थे जिसके कारण वह उस टूर्नामेंट के शीर्ष गेंदबाजों में से एक रहे।
ये भी पढ़ें: क्रिकेट जगत के कुछ गेंदबाज कौन से हैं जिन्होंने कभी नो बॉल नहीं फेंकी?
आरपी सिंह ने इस टूर्नामेंट में काफ़ी मेहनत की थी और बहुत ही बढ़िया प्रदर्शन उन्होंने किया था। उन्होंने विपक्षी टीमों के कई महत्वपूर्ण विकेटों को अपने नाम किया था। शामिल हुए ऐसे वो उन गेंदबाज़ों में जिन्होंने लिए टी20 विश्व कप 2007 में सबसे ज़्यादा विकेट।
2. स्टुअर्ट क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया) 12 विकेट
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज स्टुअर्ट क्लार्क ने 2007 में हुए टी-20 विश्व कप में 12 विकेट हासिल किए, जिसके कारण वह उस टूर्नामेंट के दूसरे नंबर के सबसे अधिक विकेट लेने वाले शीर्ष खिलाड़ी बने। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने टोटल 6 मैच खेले थे। उन्होंने 24 ओवर डालें जिसमें उन्होंने 144 रन देकर 12 विकेट चटकाए। शामिल हुए ऐसे वो उन गेंदबाज़ों में जिन्होंने लिए टी20 विश्व कप 2007 में सबसे ज़्यादा विकेट।
1. उमर गुल (पाकिस्तान) 13 विकेट
उमर गुल पाकिस्तान टीम के एक बेहतरीन और तेज़ गेंदबाज हैं। उन्होंने 2007 के टी20 विश्व कप में बेहद शानदार गेंदबाजी की थी। इसीलिए वह उस पूरे टूर्नामेंट के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। उन्होंने टी20 विश्व कप 2007 में अपने शानदार प्रदर्शन के कारण 13 विकेट हासिल किए। बता दें कि उमर गुल ने कुल 7 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 27 ओवर करके 155 रन दिए। ऐसे लिए उन्होंने टी20 विश्व कप 2007 में सबसे ज़्यादा विकेट।
ये भी पढ़ें: कौन हैं टी20 विश्व कप 2007 में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी?
ये थे टी20 विश्व कप 2007 के सबसे सफल गेंदबाज़। कमेंट में लिखना ना भूलें कि आपको ये पढ़कर कैसा लगा।
कौन हैं टी20 विश्व कप 2007 में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी? https://t.co/kNGQBAsNYE
— SportsCrunch (@SportsCrunch) July 9, 2020